जोधपुर

कोरोना का रहम: जोधपुर में चार माह बाद एक भी मौत नहीं

 
jodhpurशनिवार को 114 नए संक्रमित मिले
187 रोगी हुए डिस्चार्ज

जोधपुरDec 19, 2020 / 11:29 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. कोरोना संक्रमण ने शनिवार को रहम दिखाया। जोधपुर में कोरोना संक्रमण से एम्स जोधपुर, महात्मा गांधी अस्पताल और एमडीएम अस्पताल में एक भी रोगी की मौत नहीं हुई। जबकि इससे पहले 17 अगस्त का दिन ऐसा गया था, जिस दिन एक भी रोगी की मौत नहीं हुई। अब चार माह बाद ये हालात बने हैं। वहीं जोधपुर में शनिवार को 114 नए संक्रमित मरीज आए। जोधपुर में अब तक 57459 जने संक्रमित हो चुके हैं और 815 मौतें हो चुकी हैं। वहीं बीते 19 दिन में 3428 मरीज संक्रमित हुए हैं और 78 रोगी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 187 रोगी डिस्चार्ज हुए हैं।
सरकारी रिपोर्ट में 102 संक्रमित बताए गए हैं। सर्वाधिक संक्रमित शहर में मधुबन जोन में 11 बताए गए हैं। वहीं देहात की बात करे तो सालावास (लूणी ) में 7 संक्रमित बताए गए हैं। जोधपुर में अब संक्रमितों की घटती संख्या राहत का अहसास करवा रही हैं। रोगियों की संख्या में कमी आना भी लोगों की जागरूकता का परिणाम है।

Home / Jodhpur / कोरोना का रहम: जोधपुर में चार माह बाद एक भी मौत नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.