scriptकोरोना वायरस जोधपुर में अनकंट्रोल, फिर टूटा रिकॉड…र्अब आए 143 पॉजिटिव | Corona virus uncontrolled in Jodhpur, then broken record ... now 143 | Patrika News

कोरोना वायरस जोधपुर में अनकंट्रोल, फिर टूटा रिकॉड…र्अब आए 143 पॉजिटिव

locationजोधपुरPublished: Jul 09, 2020 12:52:09 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
1 वृद्धा की मौत

जोधपुर में अब तक 3356 मरीज संक्रमित और 63 की हुई मौत

1 व 3 वर्ष की आयु के बच्चे भी आए संक्रमित

वर्तमान में 705 मरीज ले रहे कोरोना का इलाज
जोधपुर. कोरोना वायरस जोधपुर में अनकंट्रोल हो चुका है। लगातार दूसरे दिन भी जोधपुर में सौ के बाहर मरीज आ गए, गत दो दिन में जोधपुर में 269 मरीज सामने आए गए है। शहर में बुधवार को 143 मरीज सामने आ गए। जबकि इससे पहले एक दिन में इतने सर्वाधिक रोगी कभी सामने नहीं आए। एम्स जोधपुर में भर्ती कलाल कॉलोनी गली नंबर 9 निवासी द्रोपदी (70) की कोरोना से मौत हो गई। इन्हें डायबिटीज सहित अन्य बीमारी भी बताई गई। अब तक की जोधपुर में 63वीं मौत हैं। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज ने 78, एम्स ने 3 और डीएमआरसी ने 62 नए मरीज बताए। 4249 सैंपल की जांच में कुल 3.36 फीसदी संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में 42 महिलाएं और 101 पुरुष संक्रमित आए हैं। रेल यात्रा से जोधपुर आने वाले 16 मरीज संक्रमित आए हैं। शिकारगढ़ में 1 व 3 वर्ष की आयु के बच्चे भी संक्रमित आए हैं। वर्तमान में 705 मरीज कोरोना का इलाज ले रहे है।
गोशाला का कोच संक्रमित, मचा हड़कंप

गोशाला मैदान का एक कोच संक्रमित आया है। इसके बाद गो शाला में शिक्षा विभाग के स्टाफ और यहां वाकिंग करने आने वाले लोग भयभीत हो गए। वहीं गुरुवार अलसुबह गोशाला नहीं खुलेगी। इसको शिक्षाधिकारियों व कलक्टर के निर्देश के बाद मैदान को सेनिटाइज कराया जाएगा।
यहां से आए संक्रमित

बाबा रामदेव मंदिर गुलाब सागर-1पुरानी भाकरी बास सूरसागर-2

प्रतापनगर- 4दिलीप नगर लालसागर-1

मसूरिया-1माणकलाव-1

नागौरी गेट-1चौहाबो 9, 6ए सेक्टर-2

राधा माधव नगर-1मालियों की गली उदयमंदिर-2

शिव शक्ति नगर महामंदिर-1कलाल कॉलोनी- 11
बड़लों का चौक-1नई सड़क-1

बंजारा बस्ती भदवासिया-1पावटा ए रोड-1

मदेरणा कॉलोनी-21आरएसएम स्कूल-1

पहाडग़ंज -2-1गायत्री नगर-1

चौहाबो-5रामदेव गली-1

बीजेएस-1बनाड़-1

आरटीओ, गुलाबनगर-2नांदड़ी गोशाला-3

यूआईटी कॉलोनी-2सुभाष नगर-1

थोरिगो की ढाणी-1कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, 2 सेक्टर-2
पाल रोड-1श्रमिकपुरा मसूरिया-1

काली बेरी-1तिंवरी-1

फतेहसागर-1शिकारगढ़-3

जोशी कॉलोनी चांदना भाकर-3कृष्णा नगर -1

मोहब्बत नगर चौपासनी-1कमला नेहरू नगर-1

थोब-3खाबानिया-1

चौकड़ी कला-1पटेल नगर-1

बोरूंदा-6खारिया-1

सरदारपुरा-2रेलवे से आए यात्री-16
आसोप-4दियावड़ी-1

भानू नगर न्यू नागौर रोड- 2मंडोर मंडी, बाहरी इलाका-2

सालोड़ी बालाजी मंदिर केरू-1

नयापुरा-2बेरा वाला मोहल्ला, गुलजार नगर, भदवासिया, विश्वकर्मा नगर भदवासिया स्कूल-3

नरसिंह विहार लालसागर-1

(इन सभी क्षेत्रों सहित अन्य को मिलाकर कुल 143 नए संक्रमित सामने आए। )
—–

19 हुए डिस्चार्ज

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 3, एम्स से 4 और होम आइसोलेशन से 12 रोगी डिस्चार्ज हुए हैं। ये शांतिनगर, हरिजन बस्ती, मसूरिया, संत लिखमाराम नगर धुंधाड़ा, अंसारी बिल्डिंग एयरफोर्स रोड, चौहाबो, कलाल कॉलोनी, सारण नगर, संजय बी कॉलोनी, राधाकृष्णा विहार सांगरिया, बालसमंद, पीपली गली, बागर चौक इलाके के रहने वाले हैं।
——

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटरकुल पॉजिटिव भर्ती-705

पॉजिटिव से नेगेटिव-2589डिस्चार्ज-2588

कुल मौतें-63

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )
——

एम्स रेजिडेंट डॉक्टर व इएसआई का डॉक्टर व एमडीएम अस्पताल का स्टाफ संक्रमित

इस सूची में ईएसआई अस्पताल का एक डॉक्टर संक्रमित आया है। एम्स का रेजिडेंट डॉक्टर व एमडीएम का स्टाफ भी संक्रमित आया है। सीएमएचओ कार्यालय में एनसीडी सेल में कार्यरत एक कार्मिक भी संक्रमित है।

मदेरणा कॉलोनी के सारे एक शादी से निकले संक्रमित

मदेरणा कॉलोनी क्षेत्र से 21 संक्रमित निकले है। सूत्र बता रहे हैं कि सभी रोगी एक शादी में शरीक हुए थे। वहां से सभी संक्रमित आए है। इस बात की पड़ताल स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को करेगा, लेकिन अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि कोई नहीं कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो