जोधपुर

लगातार दूसरे दिन भी कोरोना ‘शून्यÓ

 
आज हैट्रिक की उम्मीद

जोधपुरAug 04, 2021 / 10:27 pm

Abhishek Bissa

लगातार दूसरे दिन भी कोरोना ‘शून्यÓ

जोधपुर. कोरोना संक्रमण पिछले एक माह में सातवीं बार शून्य आ चुका है। जुलाई माह तो कोरोना के लिहाज से अच्छा रहा ही, साथ ही अब अगस्त माह से भी उम्मीद हैं कि कोरोना संक्रमण धीमा रहे। इससे पहले जुलाई माह में पांच बार कोरोना आंकड़ा शून्य आया था। जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण शून्य आया। जबकि इससे पहले कभी भी लगातार दो दिन तक कोरोना संक्रमण शून्य नहीं आया। यदि अब गुरुवार को भी संक्रमण शून्य आ गया तो हैट्रिक हो सकती है। एक रोगी डिस्चार्ज किया गया। अगस्त माह के 4 दिनों में 4 पॉजिटिव, 4 डिस्चार्ज व शून्य मौत हैं। इस साल 71208 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67460 और 12 सौ की मौत हो गई है।
आज लगेगी कोविशिल्ड की प्रथम-द्वितीय डोज

जोधपुर. जोधपुर में गुरुवार को कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम-द्वितीय दोनों डोज लगेगी। वैक्सीनेशन उम्मेद, एम्स, एमजीएच व एमडीएम अस्पताल में होगा। इसके लिए बुधवार शाम ऑनलाइन सेशन स्लॉट बुकिंग हुई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.