scriptनकबजनी का आरोपी कोरोना संक्रमित, थाने में हड़कम्प | Coronation accused of Naqbajni, stir in police station | Patrika News
जोधपुर

नकबजनी का आरोपी कोरोना संक्रमित, थाने में हड़कम्प

– थानेदार व हेड कांस्टेबल सहित 12 पुलिसकर्मी क्वॉरंटीन- पुलिस स्टेशन मथानिया के सम्पूर्ण परिसर में सेनेटाइज के लिए कैमिकल का छिड़काव

जोधपुरJul 10, 2020 / 12:16 am

Vikas Choudhary

नकबजनी का आरोपी कोरोना संक्रमित, थाने में हड़कम्प

नकबजनी का आरोपी कोरोना संक्रमित, थाने में हड़कम्प

जोधपुर.
नर्स के मकान में चोरी के मामले में रिमाण्ड पर चल रहे एक आरोपी के गुरुवार को कोरोना संक्रमित होने का पता लगते ही पुलिस स्टेशन मथानिया में हड़कम्प मच गया। आरोपी को महात्मा गांधी अस्पताल के बंदी वार्ड भेजा गया है। जबकि 12 पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटीन किया गया है।
थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा ने बताया कि बिंजवाडि़या व आस-पास के गांवों में चोरियां करने वाली एक गैंग को गत दिनों पकड़ा गया था। गैंग में शामिल भोपालगढ़ थानान्तर्गत देवातड़ा में जोरावों की ढाणी निवासी एक युवक को कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर गत 4 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। रजासनी गांव में एक नर्स के मकान में चोरी के मामले में उसे सात जुलाई को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर फिर से गिरफ्तार कर रिमाण्ड लिया गया था। पुलिस ने बुधवार को उसकी दुबारा कोविड-19 जांच कराई। इसकी गुरुवार को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई।
इससे थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मच गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर थाने पहुंचे और निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आरोपी युवक को एमजीएच के बंदी वार्ड में भर्ती करा दिया गया।
पॉजीटिव में सम्पर्क वाले 12 पुलिसकर्मी क्वॉरंटीन
कोरोना संक्रमित आरोपी के सम्पर्क में थाने के 12 पुलिसकर्मी थे। इनमें एक एसआई, एक हेड कांस्टेबल व चालक के साथ दस कांस्टेबल को पुलिस ने क्वॉरंटीन करवा दिया। इनमें से छह जनों को होम क्वॉरंटीन व शेष छह को अन्य जगह क्वॉरंटीन किया गया है।
आज होगी सभी पुलिसकर्मियों की सैम्पलिंग
पुलिस ने पूरे थाने परिसर में हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइजेशन करवाया। वहीं, पांच पुलिसकर्मियों की जांच के लिए सैम्पलिं करवा दी गई। वहीं, शेष सारे पुलिस अधिकारी व जवानों की शुक्रवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सैम्पलिंक कराई जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / नकबजनी का आरोपी कोरोना संक्रमित, थाने में हड़कम्प

ट्रेंडिंग वीडियो