जोधपुर

मसूरिया हाई रिस्क जोन घोषित, बोम्बे मोटर्स सर्किल से आखलिया चौराहा के बीच आवाजाही बंद

मसूरिया पहाड़ी की तलहटी पर बालाजी मंदिर कॉलोनी में एक वृद्ध के कोरोना पॉजीटिव आते ही मसूरिया व आस-पास के क्षेत्र को हाई रिस्क जोन घोषित कर सील कर दिया। आस-पास के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की आवाजाही निषेद्ध कर दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कब्जे में ले लिया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए।

जोधपुरApr 02, 2020 / 11:41 am

Harshwardhan bhati

मसूरिया हाई रिस्क जोन घोषित, बोम्बे मोटर्स सर्किल से आखलिया चौराहा के बीच आवाजाही बंद

जोधपुर. मसूरिया पहाड़ी की तलहटी पर बालाजी मंदिर कॉलोनी में एक वृद्ध के कोरोना पॉजीटिव आते ही मसूरिया व आस-पास के क्षेत्र को हाई रिस्क जोन घोषित कर सील कर दिया। आस-पास के क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की आवाजाही निषेद्ध कर दी गई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कब्जे में ले लिया। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने गुरुवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए। जो आगामी आदेश तक लागू रहेगा। पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि मसूरिया व आस-पास का क्षेत्र हाई रिस्क जोन पर है। पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। देवनगर व प्रतापनगर थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में पुलिस तैनात कर दी गई है। आखलिया सर्किल से बोम्बे मोटर्स सर्किल तक रास्ता बंद कर दिया गया है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है।
एक माह बाद घर जाएगा कोरोना मरीजों की सेवा में लगा मेडिकल स्टाफ, होटल-हॉस्टल में ठहरने की है व्यवस्था

कफ्र्यूृ व प्रतिषिद्ध क्षेत्र में कंफ्यूजन
जिला प्रशासन ने मसूरिया क्षेत्र में मरीज मिलने के तुरंत बाद ही क्षेत्र को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रतिषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया। लेकिन इसके बाद एक वीडियो में जिला कलक्टर की ओर से सम्पूर्ण सील के साथ कफ्र्यू की बात कहने पर विरोधाभास हो गया। हालांकि बाद में एडीएम महिपाल भारद्वाज ने स्पष्ट किया कि प्रतिषिद्ध क्षेत्र ही रखा गया है। कफ्र्यू लगाने के आदेश पुलिस कमिश्नरेट से जारी होते हैं, पुलिस कमिश्नर ने कफ्र्यूृ की बात से इनकार किया।
जोधपुर में ट्रेन के 150 कोचों में बन रहे आइसोलेशन बेड, वर्कशॉप में निर्माण कार्य शुरू

यह है मसूरिया व इसकी परिधि के चिह्नित क्षेत्र
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, आदर्श सोसायटी, सुभाष नगर, रावतराम नगर, सनसिटी कॉलोनी, मिल्कमैन कॉलोनी, राज एन्क्लेव कॉलोनी, सेक्टर 1 से 16 व 21, नन्दनवन नगर, सुंथला शिवनाथ नगर, सुंथला गजानन्द कॉलोनी को प्रतिषिद्ध रखा गया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण कमला नेहरू नगर, ज्योति नगर, गुरों का तालाब, शांतिनाथ नगर, कबीर नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, खांडा फलसा, नवचौकिया, सेवागरण मोहल्ला, गूंदी मोहल्ला, चांदपोल, रावतों का बास, रेलवे स्टाफ क्वार्टर, सम्पूर्ण सरदारपुरा एरिया में हाइ रिस्क जोन के साथ प्रोहिबिटेड एरिया होगा।

Home / Jodhpur / मसूरिया हाई रिस्क जोन घोषित, बोम्बे मोटर्स सर्किल से आखलिया चौराहा के बीच आवाजाही बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.