scriptलॉकडाउन में जोधपुर के दिखे विविध रंग, कहीं नियमों की पालना-कहीं जमकर मखौल | Patrika News
जोधपुर

लॉकडाउन में जोधपुर के दिखे विविध रंग, कहीं नियमों की पालना-कहीं जमकर मखौल

8 Photos
4 years ago
1/8

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। इसकी पालना जोधपुर में की जा रही है। फिर भी कहीं कहीं लोग सजग नहीं दिख रहे हैं तो कहीं लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं दिनभर की कमाई पर बसर करने वाले दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी कम होती नहीं दिख रही। ऐसा ही दृश्य भदवासिया पुल पर देखने को मिला। यहां सवारी नहीं मिलने से तांगा खाली ही जाता हुआ दिखा। फोटो : गौतम उडेलिया

2/8

कोरोना को हराने के लिए सरकारें ही नहीं आमजन भी सजग हैं। कई जगह सेल्फ डिस्टेंसिंग करते लोग दिख जाते हैं लेकिन उनकी संख्या नगण्य है। मंडोर स्थित एक राशन की दुकान पर लोगों ने बड़े धैर्य का परिचय देते हुए एक-दूसरे से नियत दूरी पर खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार किया। फोटो : गौतम उडेलिया

3/8

कोरोना को मात देने जरा सी चूक भारी पड़ सकती है। इसमें श्रद्धा आड़े आए तो भी यह बड़ी चिंता विषय है। कोरोना कमजोर, बच्चों और बुजुर्गों पर आसानी से असर करता है। गुरुवार को होमाष्टमी पर कन्याओं को भोज देने की परंपरा के चलते मंडोर कृषि मंडी रोड पर ऐसी गंभीर चिंता की तस्वीर सामने आई। बालिकाएं एक साथ बिना मास्क लगाए भोज के बाद लौटती खिलखिला रही थीं। फोटो : गौतम उडेलिया

4/8

छोटी सी असावधनी ही कोरोना के खिलाफ जारी प्रयासों को मिट्टी में मिला सकती है। शहर के कई क्षेत्रों में लापरवाह लोगों के बड़ी संख्या में घरों से बाहर आकर जमा हो जाने के नजारे दिख जाते हैं। मंडोर रोड के खेतानाडी क्षेत्र में लोग मुख्य सड़क की बंद दुकानों के आगे जमा होकर खतरे को कई गुना बढ़ा रहे हैं। फोटो : गौतम उडेलिया

5/8

लॉकडाउन के चलते रेल और अन्य यातायात बंद होने से रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर विरानी छाई है। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन भी इससे अछूता नहीं रहा। इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है, जब रेलों का भारी यातायात दबाव वाल और 24 घंटे भारी संख्या में यात्रियों की आवाजाही वाले स्टेशन पर इतने दिनों से वीरानी छाई हो। गुरुवार को सूनसान स्टेशन और उसके आगे से गुजर रही रोड पर सन्नाटा नजर आया। फोटो : गौतम उडेलिया

6/8

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में गुरुवार को जज्बे और श्रद्धा का मेल नजर आया। लॉकडाउन के चलते मंदिरों में जाने की मनाही के चलते कोरोना को भगाने का अडिग जज्बा वाले श्रद्धावान शहरवासी मां चामुंडा के दर्शन के लिए तो नहीं जा पा रहे, लेकिन घरों की छतों से मां को नमन कर इस संकट से देश-दुनिया को तुरंत उबारने की कामना कर रहे हैं। मुंह पर मास्क लगाए और हाथों ग्लब्ज पहलने युवक मां को करबद्ध विनती करता हुआ। फोटो : गौतम उडेलिया

7/8

नौनिहाल के परिजनों की नादानी का गंभीर दृश्य सामने आया। अपने नौनिहाल को लेकर बाइक से जाते व्यक्ति ने तो मुंह पर रुमाल लगा लिया और उस पर हेलमेट पहन लियाए लेकिन पीछे बैठी महिला ने मास्क नहीं लगाया और न ही नौनिहाल को पूरी तरह ढंक रखा था। कोरोना के खतरे के बीच ऐसी नादानी नौनिहाल के जीवन के साथ खिलवाड़ हो सकती है। फोटो : गौतम उडेलिया

8/8

कोरोना की इस लड़ाई में तमाम परेशानियों और खतरों को दरकिनार कर जहां डॉक्टर और नर्सिंगकर्मी जी-जान से जुटे हैं तो लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उसी जज्बे से अंगद के पांव की तरह डटी हुई है। पावटा चौराहा जिला अस्पताल के बाहर स्थित चैकपोस्ट पर दिन-रात चौकसी जारी है। गुरुवार को चैक पोस्ट पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को वाहनों की भारी आवाजाही से परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन बड़ी सहजता से अपने कत्तव्र्य की पालना की। फोटो : गौतम उडेलिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.