scriptकोरोना के पॉजीटिव मरीज का घर किया जा रहा है सैनेटाइज, 6 सदस्यों को पहुंचाया एमडीएम | coronavirus positive patient family members shifted to mdm hospital | Patrika News

कोरोना के पॉजीटिव मरीज का घर किया जा रहा है सैनेटाइज, 6 सदस्यों को पहुंचाया एमडीएम

locationजोधपुरPublished: Mar 22, 2020 11:33:57 am

Submitted by:

Harshwardhan bhati

जोधपुर में संभाग भर से अब तक 60 से अधिक सैंपल जांच में लगाए जा चुके है। इस मरीज को एमडीएम आइसोलेशन से अन्यत्र कई वैलनेस सेंटर भी शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मरीज होम आइसोलेशन में था। जिसे रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल बुलाया गया।

coronavirus positive patient family members shifted to mdm hospital

कोरोना के पॉजीटिव मरीज का घर किया जा रहा है सैनेटाइज, 6 सदस्यों को पहुंचाया एमडीएम

जोधपुर. कोरोना वायरस ने जोधपुर में दस्तक दे दी थी लेकिन अभी तक कोई भी मरीज पॉजीटिव नहीं आने से प्रशासन चैन की नींद सो रहा था। वहीं रविवार को तुर्की से आए व्यवसायी हिमांशु उत्तमचंदानी की रिपोर्ट पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है यह व्यक्ति कुछ दिन पूर्व ही तुर्की से आया था और उसे घर में आइसोलेट होने को कहा गया था और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा था।
coronavirus positive patient family members shifted to mdm hospital
रिपोर्ट पॉजीटिव आने के चलते मरीज को एसएलबीएस कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड ले जाया गया है। साथ ही घर के अन्य 6 सदस्यों को भी जांच के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया है। मरीज कलर लैब का संचालन करता है। शास्त्री सर्किल स्थित उसके घर को सैनेटाइज करने के साथ ही क्षेत्र में फोगिंग करवाई जा रही है। पूरे क्षेत्र में यातायात बंद करवाया गया है और पुलिस की ओर से निगरानी रखी जा रही है।
coronavirus positive patient family members shifted to mdm hospital
जोधपुर में संभाग भर से अब तक 60 से अधिक सैंपल जांच में लगाए जा चुके है। इस मरीज को एमडीएम आइसोलेशन से अन्यत्र कई वैलनेस सेंटर भी शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह मरीज होम आइसोलेशन में था। जिसे रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल बुलाया गया। इस पूरे मामले में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तक भी जानकारी पहुंचा दी है। राज्य सरकार ने कई तरह की हिदायतें भी प्रशासन को दी है। उसी अनुसार अब कई एडवाइजरी जारी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो