जोधपुर

टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी वाले पार्षद सम्मानित

– जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन बढ़ाने पर किया फोकस
 

जोधपुरApr 06, 2021 / 11:05 pm

Avinash Kewaliya

टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी वाले पार्षद सम्मानित

जोधपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर आने वाले 15 दिन काफी महत्वपूर्ण है और इन 15 दिनों में जिला प्रशासन कोविड गाइड लाइन की पालना करवाने के साथ ही टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लेगा। यह कहना है जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह का। कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पार्षदों के सम्मान को लेकर डीआरडीए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला कलक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के संक्रमण की गति बढ़ रही है उसके चलते आगामी 15 दिन काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाले है। ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ पार्षद काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में कोरोना के टीकाकरण को लेकर जागरूकता की कमी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में लोग स्वयं आगे आकर टीकाकरण करवा रहे हैं। ऐसे में टीकाकरण को लेकर पार्षद गण अपने-अपने क्षेत्र जागरूकता लाएं। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कई ऐसे वार्ड है जहां अभी भी कोरोना वैक्सीनेेशन को लेकर बहुत कम जागरूकता है। इस मौके पर नगर निगम उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र कुमार, आकांक्षा बैरवा, कार्यालय अधीक्षक दक्षिण सुबोध शंकर व्यास मौजूद थे।
इन पार्षदों का हुआ सम्मान
नगर निगम उत्तर के पार्षद प्रदीप, अजय जोशी, निसार अहमद कुरेशी, सुरेश जोशी, मधुमति बोड़ा, सुनील व्यास, डॉ शैलजा परिहार, जयंती गहलोत, मुकेश कुमार शर्मा, जानी देवी को सम्मानित किया गया। वहीं नगर निगम दक्षिण के पार्षद किशन लड्ढा, दौलत सिंह, ललित गहलोत, प्रकाश देशबंधु, राकेश धारू, राजेंद्र सिंह, मोहित ओझा, मीनाक्षी कोठारी, दलपत वैष्णव, पुरुषोत्तम आचार्य का सम्मान हुआ। स्वास्थ्य मित्र उमेश छंगाणी और पुरुषोत्तम दाधीच का भी सम्मान किया गया।

Home / Jodhpur / टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी वाले पार्षद सम्मानित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.