scriptCouple reached court for love marriage, girl's family kidnapped both | लव मैरिज करने कोर्ट पहुंचा युगल, लड़की के परिजन अपहरण कर ले गए | Patrika News

लव मैरिज करने कोर्ट पहुंचा युगल, लड़की के परिजन अपहरण कर ले गए

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2023 12:01:14 am

Submitted by:

Vikas Choudhary

- कलक्टर परिसर में वारदात, न युवक का सुराग और न ही युवती मिली
- लड़की के घरवालों पर अपहरण की एफआइआर दर्ज

लव मैरिज करने कोर्ट पहुंचा युगल, लड़की के परिजन अपहरण कर ले गए
लव मैरिज करने कोर्ट पहुंचा युगल, लड़की के परिजन अपहरण कर ले गए
जोधपुर।
घर से भागने के बाद एक युगल बुधवार को कोर्ट परिसर पहुंचा तो युवती के घरवाले भी पीछे-पीछे पहुंच गए। वे युवती को जबरन साथ ले जाने लगे, लेकिन युवक ने विरोध किया। आखिरकार लड़की के परिजन ने कलक्टर परिसर से न सिर्फ युवती बल्कि युवक का भी अपहरण कर लिया। उदयमंदिर थाना पुलिस (Police station Udaimandir) ने तलाश शुरू की, लेकिन रात तक दोनों का पता नहीं लग पाया। (Court kidnapped from court)
थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि पीपाड़ शहर थाना क्षेत्र की एक युवती का रामपुरा भाटियान के एक युवक से प्रेम संबंध हैं। दो दिन पहले दोनों घर से गायब हो गए थे।इस बीच, बुधवार को युगल संभवत: लव मैरिज करने के लिए कोर्ट परिसर पहुंचे। इसका पता लगते ही युवती के घरवाले भी कार लेकर कोर्ट परिसर पहुंच गए। तलाश करते हुए परिजन कलक्टर परिसर पहुंचे, जहां युवक व युवती मिल गए। यह देख घरवाले आक्रोशित हो गए। वे कार से उतरे और युवती को जबरन साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। यह देख युवक ने विरोध किया। इस पर युवती के परिजन ने दोनों को कार में बिठाया और जबरन वहां से चलते बने। इसका पता लगने पर युवक के घरवाले मौके पर आए। पुलिस को सूचना दी गई। युगल की तलाश में नाकाबंदी करवाई गई। पीपाड़ में युवती के घर भी जांच की गई, लेकिन फिलहाल युगल व अपहरणकर्ताओं का पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने युवक के परिजन की तरफ से युवती के घरवालों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। युगल एक ही समाज के बताए जाते हैं।
उधर, पीपाड़ शहर थानाधिकारी भवानीसिंह का कहना है कि दो दिन पहले युवती बिना बताए घर से निकल गई थी। परिजन ने उसी दिन गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.