scriptcovid vaccine applied to people sitting on footpath in village-dhani a | गांव-ढाणी व शहर में फुटपाथ पर बैठे लोगों को लगाया कोविड टीका | Patrika News

गांव-ढाणी व शहर में फुटपाथ पर बैठे लोगों को लगाया कोविड टीका

locationजोधपुरPublished: Dec 24, 2021 11:12:04 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 

 

मेगा कोविड वैक्सीनेंशन कैंप

1001 साइट्स और 75,645 जने वैक्सीनेटेड

प्रथम डोज लाभार्थी-16560

द्वितीय डोज लाभार्थी- 59085

गांव-ढाणी व शहर में फुटपाथ पर बैठे लोगों को लगाया कोविड टीका
गांव-ढाणी व शहर में फुटपाथ पर बैठे लोगों को लगाया कोविड टीका
जोधपुर. कोरोना संक्रमण व ओमिक्रॉन जैसे वेरिएंट की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को भी मेगा कोविड वैक्सीनेशन कैंप रखा। अफसोस है कि विभाग के विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी टीकाकरण 1 लाख का आंकड़ा नहीं छू पाया। जिले में 1001 साइट्स पर 75,645 जनों का ही टीकाकरण हो सका।
सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा व आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 5वां मेगा वैक्सीनेशन कैंप चलाया गया। जिसमें दूरदराज व टीके से वंचित लोगों का टीकाकरण किया गया। कार्य योजना बनाकर जिले भर में दूसरी डोज से वंचित रहे लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट तैयार की गई और संबंधित स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को उपलब्ध कराई गई। जिसके आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों ने वंचित रहे लाभार्थियों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें फ ोन करके अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर अपनी दूसरी डोज लगाने के लिए प्रेरित किया। वही 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जिन नागरिकों ने अभी तक पहली डोज नही लगवाई है, उन्हें भी टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। खेत में काम करने वाले किसानों, राह चलते राहगीरों, मनरेगा साइट पर काम कर रहे श्रमिकों, घरों में काम कर रही गृहिणी, प्रतिष्ठानों में काम करने वाले नागरिकों व दूर-दराज से रेतीले धोरों में रहने वाले नागरिकों तक पैदल रास्तों पर चलते हुए का वैक्सीनेशन किया गया। वहीं शाम 6 बजे तक 71,985 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा चुका था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.