scriptसीआरपीएफ ने ग्रामीणों को वितरित की राशन सामग्री | CRPF distributes food packets in rural area of Jodhpur | Patrika News

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को वितरित की राशन सामग्री

locationजोधपुरPublished: Jul 19, 2020 07:14:22 pm

jodhpur news
– सीआरपीएफ की ओर से माणकलाव व करवड़ में सिविक एक्शन कार्यक्रम
 

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को वितरित की राशन सामग्री

सीआरपीएफ ने ग्रामीणों को वितरित की राशन सामग्री

जोधपुर. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा रविवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के अतंर्गत माणकलाव और करवड़ के जरुरतमंद लोगों को राशन सहित अन्य सामग्री वितरित की। इसमें आटा, चावल, नमक, खाद्य तेल आदि सामग्री शामिल है। इससे वे अपने परिवार का पालन पोषण करने में मदद मिल सके।
कार्यक्रम में सीआरपीएफ के राजस्थान सेक्टर के पुलिस महानिरीक्षक विक्रम सहगल और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नारायण सिंह शामिल हुए। सहगल ने इस मौके पर कहा कि सुरक्षाबल व नागरिकों के बीच आदर्श संबंध बनाना और देश की एकता, अखंडता, भाईचारा एवं शांति बनाए रखना उद्देश्य है। बल के प्रति आम नागरिक भी सहयोग की भावना रखें, जिससे देश की सुरक्षा व शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। पुलिस उप महानिरीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ समय-समय पर विभिन्न जन कल्याण के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। डॉ नारायण सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में उप कमांडेंट मांगे राम, रेमता राम चौधरी, डॉ बीएल कटारिया, सहायक कमांडेंट चरण सिंह, गिरधारी लाल अन्य अधिकारी व जवान शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो