ऐसे होता है ऑनलाइन लोन के नाम पर फ्रॉड
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक (आरबीआई) के बैंकों के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) को लोन देने का लाइसेंस जारी करती है। लाइसेंस धारक एनबीएफसी ऑनलाइन लोन लेने वाले ग्राहकों से ई-केवाईसी करवाते हैं लेकिन फ्रॉड वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों के मोबाइल अथवा सिस्टम में स्वयं का ऐप इंस्टॉल करके उनके कांटेक्ट, एसमएस, गैलरी, कैमरा अन्य फाइनेंशियल एप एक्सेस कर लेते हैं।
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक (आरबीआई) के बैंकों के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) को लोन देने का लाइसेंस जारी करती है। लाइसेंस धारक एनबीएफसी ऑनलाइन लोन लेने वाले ग्राहकों से ई-केवाईसी करवाते हैं लेकिन फ्रॉड वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों के मोबाइल अथवा सिस्टम में स्वयं का ऐप इंस्टॉल करके उनके कांटेक्ट, एसमएस, गैलरी, कैमरा अन्य फाइनेंशियल एप एक्सेस कर लेते हैं।
- फ्रॉड व्यक्ति के मोबाइल में मेलेशियस कोड डालकर उसकी सूचनाएं ले लेता है। हर महीने ब्याज राशि बढ़ाते रहते हैं और नहीं देने पर उसके कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को अपशब्द भरे मैसेज, अश्लील फोटो और वीडियो शेयर करके बदनाम करने की धमकी देते हैं।
- मान लीजिए एक लाख का लोन ऑनलाइन लेने पर ऐसे फ्रॉड 3000 से ₹4000 प्रोसेसिंग फीस के नाम पर काट लेते हैं और कुछ ही दिनों में पहली किस्त चुकाने के लिए कहते हैं। अगले महीने ब्याज राशि बढ़ाकर किस्तें वसूलते हैं। इस प्रकार व्यक्ति इनके जाल में फंसता जाता है।
खुद ही पेटीएम कर लेते हैं फ्रॉड
ऑनलाइन लोन लेने वाला व्यक्ति फ्रॉड का एप अगर अनइनस्टॉल भी कर लेता है तो भी फ्रॉड उसके मोबाइल पर एक्सेस कर लेता है। ठग स्वयं पेटीएम, गूगल पे सहित पेमेंट सर्विस से स्वयं ही मोबाइल धारक के यूपीआई खाते से पैसे स्वयं के खाते में ट्रांसफर करता रहता है।
क्रिप्टो करेंसी से लेनदेन से नहीं आते पकड़ में
ऑनलाइन लोन लेने वाला व्यक्ति फ्रॉड का एप अगर अनइनस्टॉल भी कर लेता है तो भी फ्रॉड उसके मोबाइल पर एक्सेस कर लेता है। ठग स्वयं पेटीएम, गूगल पे सहित पेमेंट सर्विस से स्वयं ही मोबाइल धारक के यूपीआई खाते से पैसे स्वयं के खाते में ट्रांसफर करता रहता है।
क्रिप्टो करेंसी से लेनदेन से नहीं आते पकड़ में
लेन-देन क्रिप्टो करेंसी में होने से ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की चांदी हो गई है। बैंक अपने ट्रांजैक्शन और सरकार टैक्स मिलने से खुश है लेकिन क्रिप्टो की ट्रेकिंग नहीं होने से ठगी के पैसे का पता नहीं चल पाता है। इस गैंग में शामिल किसी व्यक्ति के पकड़ में आने पर ही इस रैकेट का खुलासा होता है।
ऐसे बचें
- सिबिल स्कोर और क्रेडिट कार्ड स्कोर खराब होने पर लोग ऑनलाइन लोन लेने की तरफ आकर्षित होते हैं लेकिन एक बार फंसने के बाद वह पूरी तरह से कंगाल हो जाते हैं।
- सिबिल स्कोर और क्रेडिट कार्ड स्कोर खराब होने पर लोग ऑनलाइन लोन लेने की तरफ आकर्षित होते हैं लेकिन एक बार फंसने के बाद वह पूरी तरह से कंगाल हो जाते हैं।
- आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त एनबीएफसी से लोन लेवें। - ऑनलाइन लोन देने वाला कोई भी ऐप इंस्टॉल करने के लिए नहीं कहता। - अगर कोई ऐप इंस्टॉल कर भी लिया है तो उसे कांटेक्ट, गैलरी, कैमरा, एसएमएस सहित समस्त चीजें इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दें।
आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त कम्पनियों से ही लोन लेंवे। कोई भी व्यिक्त या कम्पनी बगैर फायदे के लोन नहीं देती है। इसका ध्यान रखें।
- प्रिया सांखला, साइबर एक्सपर्ट
- प्रिया सांखला, साइबर एक्सपर्ट