7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राह का रोड़ा बने पति पर करवाया प्राणघातक हमला, हुई मौत

लोहावट (जोधपुर). लोहावट थाना क्षेत्र के सदरी गांव के राजालानाडा में 7 अक्टूबर की रात्रि में अपहरण कर प्राणघातक हमले के मामले में गंभीर घायल व्यक्ति की शनिवार रात जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
राह का रोड़ा बने पति पर करवाया प्राणघातक हमला, हुई मौत

राह का रोड़ा बने पति पर करवाया प्राणघातक हमला, हुई मौत

लोहावट (जोधपुर). लोहावट थाना क्षेत्र के सदरी गांव के राजालानाडा में 7 अक्टूबर की रात्रि में अपहरण कर प्राणघातक हमले के मामले में गंभीर घायल व्यक्ति की शनिवार रात जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद लोहावट पुलिस जोधपुर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

मृतक के भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि मृतक की पत्नी ने मोबाइल पर सम्पर्क कर कुछ युवकों को बुलाया तथा पति को रास्ते से हटाने के लिए हमला करवाया। लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि राजालानाड़ा निवासी मुलतानाराम विश्नोई (57) का अपहरण कर जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था।

मुलतानाराम के हमले में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान शनिवार रात उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद अपहरण व हमले का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है।

यह दर्ज हुआ था मामला
लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि कंवरलाल पुत्र जोधाराम विश्नोई निवासी राजालानाड़ा सदरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 7 अक्टूबर को रात्रि में करीब डेढ़ बजे उसका भाई मुलतानाराम अपने घर पर था। मुलतानाराम एवं मुलतानाराम की पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था। इस पर मुलतानाराम की पत्नी ने मुलतानाराम को रास्ते से हटाने के लिए मोबाइल से सम्पर्क कर प्रदीप पुत्र बलवंताराम विश्नोई निवासी मतोड़ा, राकेश पुत्र रामूराम निवासी नोसर, अचलाराम जाट निवासी नोसर, प्रकाश पुत्र जगदीश निवासी मतोड़ा एवं दो व्यक्तियों को बुलाया।

आरोपी शनिवार रात मुलतानाराम को घर से उठाकर राजूराम की दुकान के पास रोड पर ले गए और जान से मारने की नीयत से लाठियों और सरियों से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई। उसकी आवाज सुनकर वह घटनास्थल पर पहुंचा और लोहावट अस्पताल लेकर गए। वहां से जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर में उपचार के दौरान मुलतानाराम की मौत गई।