जोधपुर

अज्ञात बिमारी से हो रही पालतू पशुओं की मौत

पशु चिकित्सा सुविधा नहीं होने से ग्रामीणोंमें रोष

जोधपुरNov 30, 2020 / 06:46 pm

Om Prakash Tailor

अज्ञात बिमारी से हो रही पालतू पशुओं की मौत

देणोक (जोधपुर). कस्बे मेंइन दिनों अज्ञात बिमारी से लगातार पालतु पशुओं की हो रही मौत नेपशुपालकों की चिन्ता बढा दी।इस दौरान पशु पालक सफी मोहम्मद ने बतायाकि पिछले दो दिन में उनके दो भैंसों की अज्ञात बिमारी से मौत होने सेउनको लाखों रूपए का नुकसान हो गया।इन्होंने बताया कि कस्बे में बड़ीसंख्या में पालतू पशुओं का पालन पोषण किया जा रहा है।लेकिन पशु अचानकबिमार पड़ जाते है।इस स्थिति में उनका इलाज करवाने के लिए कोईसरकारी पशु चिकित्सक नहीं होने से इलाज के अभाव में पशुओं की मौतहो रही है।
झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग:-इस दौरान इन्होंने बताया कि कस्बे में सरकारी डॉक्टर नहींहोने से बिना कोई सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कोई डीग्री नाकिये हुए दूसरे गांवों व शहरों के घुम रहे झोला छाप डॉक्टरघटिया किस्म की दवाईयां देकर पशुओं का इलाज करने का ढोंग करकेलोगों को मानसिक व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने के बाद भी पशुओं कीमौत हो जाती है।इसलिये पशुपालकों ने झोला छाप डॉक्टरों परकार्रवाई करवाने, पशु चिकित्सालय में रिक्त पद भरवाने व मृत पशुओं कामुआवजा दिलवाने की मांग की।निस.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.