scriptडीप डिप्रेशन अगले 96 घंटे कराएगा राजस्थान में भारी बारिश, इन संभागों के लिए आया IMD Double ALERT | Deep Depression Will Cause Heavy Rain In Next 96 Hours IMD Issued Double Alert In Division Of Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

डीप डिप्रेशन अगले 96 घंटे कराएगा राजस्थान में भारी बारिश, इन संभागों के लिए आया IMD Double ALERT

IMD Issued Alert: 9 सितंबर की भारी बारिश के बाद 10 सितंबर को पूर्वी राज के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जोधपुरSep 09, 2024 / 05:44 pm

Akshita Deora

9-10-11-12 September Weather: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन आज तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। आगामी 24 घंटो में इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा छत्तीसगढ़ की और आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने मध्यम और भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी करते हुए आज कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

अगले 96 घंटे के लिए अलर्ट जारी

9 सितंबर की भारी बारिश के बाद 10 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

IMD ने कर दी लेटेस्ट भविष्यवाणी, इस दिन विदा होगा मानसून, बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड!

जिसके बाद 11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान में अगले 96 घंटे भारी बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहेगा।
वहीं आगामी 4-5 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Rainy weather in Rajasthan: भादो में सावन जैसे बरसे मेघ

Hindi News / Jodhpur / डीप डिप्रेशन अगले 96 घंटे कराएगा राजस्थान में भारी बारिश, इन संभागों के लिए आया IMD Double ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो