Rajasthan Assembly Elections 2023: चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत और मनीषा पंवार को मिली बड़ी राहत, जानिए कैसे
जोधपुरPublished: Nov 09, 2023 10:44:10 am
Rajasthan Assembly Elections 2023: सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय दीपक मंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में नाम वापस ले लिया। शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनीषा पंवार बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार साजिद खान को लेकर पहुंचीं। खान ने मनीषा के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया।
विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच का काम मंगलवार को पूरा होने के बाद अब पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशियों को अपने पक्ष में करने के लिए मान-मनुहार करने में लगे हैं। नामांकन वापसी के पहले दिन पूरे जिले से 10 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इधर, पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के समर्थकों ने भी निर्दलीय प्रत्याशियों से सम्पर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि ये प्रयास कितने सफल होंगे, इसकी वास्तविक स्थिति 9 नवंबर को नाम वापसी का निर्धारित समय पूरा होने के बाद ही सामने आ पाएगी। जिले की दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 122 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। 10 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद चुनावी दंगल में 112 प्रत्याशी मौजूद हैं।