SILICOSIS---मुआवजे में हो रही देरी, पीड़ित तोड़ रहे दम
जोधपुरPublished: May 25, 2023 07:54:06 pm
- सरकार सिलिकोसिस पीड़ितों की नहीं सुन रही सरकार
- खटखटा रहे मानवाधिकार आयोग का दरवाजा


SILICOSIS---मुआवजे में हो रही देरी, पीड़ित तोड़ रहे दम
जोधपुर। खानों में काम करने वाले मजदूरों का जानलेवा सिलिकोसिस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीमारी की वजह से कई मजदूर दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। वहीं मुआवजा में देरी से कई पीडि़त दम तोड़ रहे है और कई मृतक मजदूरों के परिवारों का मुआवजे के इंतजार में गुजर-बसर करना भी मुश्किल हो गया है। मुआवजे के लिए सरकार की ओर से सुनवाई नहीं होने से पीडि़त राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटा रहे है।