जोधपुर

HANDICRAFT FAIR–कोरोना के कारण दिल्ली फेयर मई तक बढाया

– मार्च में होना था फेयर
– 10 फरवरी तक कर सकते है आवेदन
– यूरोप-अमरीका में कोरोना के प्रकोप के कारण आगे बढ़ाया

जोधपुरJan 21, 2021 / 10:24 am

Amit Dave

HANDICRAFT FAIR–कोरोना के कारण दिल्ली फेयर मई तक बढाया

जोधपुर।
वैश्विक कोरोना महामारी के कारण एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से मार्च में कराए जाने वाले हैण्डीक्राफ्ट के 51वें आइएचजीएफ दिल्ली फेयर को मई तक के लिए टाल दिया गया है । हाल ही में यूरोप, अमरीका सहित एशिया में आयोजित होने वाले फि जीकल हैण्डीक्राफ्ट फेयर भी मई तक के लिए स्थागित कर दिए गए है। इसकी सबसे बड़ी वजह यूरोप-अमरीका में कोरोना की दूसरी लहर व कोरोना के नए स्ट्रेन का पाया जाना है । भारतीय हैण्डीक्राफ्ट के सबसे बड़े खरीदार यूरोप व अमरीका ही है । फेयर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फ रवरी तक बढ़ा दी गई है। इपीसीएच के महानिदेशक डॉ राकेशकुमार ने बताया कि मेले में भाग लेने वाले प्रतिभागियों, निर्यातकों के फ ीडबैक, इपीसीएच की प्रशासन समिति (सीओए) व क्षेत्रीय समन्वयकों की बैठक के आधार पर फेयर को मई के पहले हफ्ते में करने का निर्णय किया गया है। फेयर की नई तिथि विदेशी खरीदारों,आयातकों के फ ीडबैक के आधार पर जल्द ही घोषित की जाएगी।

Home / Jodhpur / HANDICRAFT FAIR–कोरोना के कारण दिल्ली फेयर मई तक बढाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.