scriptविधायक ने विधानसभा में की सिंचाई के लिए नहरी पानी की मांग | demand of canal water for irrigation | Patrika News

विधायक ने विधानसभा में की सिंचाई के लिए नहरी पानी की मांग

locationजोधपुरPublished: Jul 23, 2019 11:24:55 am

Submitted by:

Mahesh

फलौदी. विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने सोमवार को फलौदी क्षेत्र में सिंचाई के लिए विधानसभा में नहरी पानी की मांग की मांग की।

फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई

फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई

फलौदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई ने सोमवार को फलौदी क्षेत्र में सिंचाई के लिए विधानसभा में नहरी पानी की मांग की मांग की।विधायक ने पर्ची द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के माध्यम से सरकार से तीन लिफ्ट कैनाल योजनाओं से सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने की मांग की।विधायक ने कहा कि बाप क्षेत्र में अक्सर अकाल पड़ जाता है या फिर सर्दी के मौसम में होने वाली फसलें मौसम की मार से नष्ट हो जाती है।कोलायत लिफ्ट से निकलने वाली नगरासर वितरिका जो सूखी और रेत से अटी पड़ी है।इस वितरिका से सील्ड(रेत)निकलवा कर इसमें सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाए।दूसरी ओर जम्भेश्वर लिफ्ट कैनाल से पूर्व में 50045.89 हैक्टेयर के क्षेत्र में सिंचाई होती थी।लेकिन उसके बाद सन 2005 का आंदोलन जो हुआ कहीं और लेकिन उसके बाद हमारे इस क्षेत्र से 2000 हेक्टेयर को सिंचाई से वंचित कर दिया।इस 2000 हेक्टेयर क्षेत्र को वापस शामिल कर इसके लिए सिंचाई का पानी छोड़ा जाए। वहीँ विधायक ने पोखरण लिफ्ट कैनाल में 140 क्यूसेक पानी अतिरिक्त छोड़ा जाए।जिससे फलौदी क्षेत्र के किसानों को राहत मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो