script

रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं मिले तो सुगम हो सफर

locationजोधपुरPublished: Jul 23, 2019 03:22:31 pm

Submitted by:

Mahesh Mahesh Soni

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फलोदी. कहने को तो फलोदी का रेलवे स्टेशन जंक्शन है, लेकिन यहां सुविधाओं की कमी के चलते यात्रियों को आए सफर से पहले ही परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। दरअसल रेलवे स्टेशन पर कोच इंडीकेटर लगवाने, सीसीटीवी कैमरे सहित कई सुविधाओं की दरकार है।

फलोदी जंक्शन रेलवे स्टेशन

फलोदी जंक्शन रेलवे स्टेशन

जागरूक नागरिक जयप्रकाश बोहरा ने फलोदी दौरे पर आए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व राज्य सभा सदस्य नारायण पंचारिया को ज्ञापन सौंपकर फलोदी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कोच इंडीकेटर लगाने, सीसीटीवी कैमरे लगावाने, यूटीएस विण्डो की संख्या बढ़ाने की मांग की है। साथ ही बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर को सप्ताह में दो बार करने, जैसलमेर-जोधपुर पेसेंजर गाड़ी का हॉल्ट ३ मिनट से बढ़ाकर ५ मिनट करने की मांग की गई है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि इंजन में डीजल भरवाने के समय टै्रन चार कोच आगे जाकर रुकती है। जिससे वरिष्ठ नागरिकों को दिक्कत होती है। डीजल भरने का काम यात्रियों के चढऩे के बाद किया जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर टै्रन के कोच का चार्ट नियमित रूप से लगवाने, पीआरएस विण्डो को सुबह ८ बजे से शाम ८ बजे तक खुला रखने व दिव्यांग लोगों को एक से दूसरे प्लेटफार्म ले जाने के लिए पटरियों के बीच सड़क बनाने की मांग की है। (कासं)
———

ट्रेंडिंग वीडियो