जोधपुर

RAILWAY—अगले माह से बाड़मेर-पालनपुर के लिए चलेगी डेमू

– पूर्णतया अनारक्षित होंगी

जोधपुरFeb 26, 2021 / 08:16 pm

Amit Dave

RAILWAY—अगले माह से बाड़मेर-पालनपुर के लिए चलेगी डेमू

जोधपुर।
रेलवे ने कोरोना संक्रमण कम होने पर साधारण श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए अगले माह से लोकल डेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। कोरोना काल के बाद पहली बार लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू होगा, जो पूर्णतया अनारक्षित होंगी। इससे छोटे स्टेशन के यात्रियों को सुविधा होगी तथा वे आसानी से साधारण श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे। गौरतलब है कि रेलवे ने कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। लॉकडाउन के बाद केवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया, जो पूर्णतया आरक्षित है।

बाड़मेर के लिए 3 से चलेगी

जोधपुर रेल मण्डल प्रवक्ता गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर-बाड़मेर व जोधपुर-पालनपुर के लिए डेमू चलेगी। गाड़ी संख्या 04839 जोधपुर-बाड़मेर डेमू स्पेशल 3 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 1.50 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे बाड़मेर पहंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर डेमू स्पेशल 4 मार्च से अग्रिम आदशों तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 4.50 बजे रवाना होकर सुबह 9.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

पालनपुर के लिए 4 से चलेगी डेमू

इसी प्रकार पालनपुर के लिए 4 मार्च से डेमू का संचालन होगा। गाड़ी संख्या 04893 डेमू स्पेशल शाम 5.05 बजे जोधपुर से रवाना होगी, व दूसरे दिन अलसुबह 4.15 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04894 पालनपुर से 5 मार्च से अग्रिम आदेशों तक चलेगी। यह ट्रेन पालनपुर से 4.35 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी। —
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.