गोल्ड लोन लेकर ऑनलाइन रुपए जमा कराए, शिकायत कर 18 लाख रिफण्ड लिया
जोधपुरPublished: Jul 21, 2023 12:59:31 am
- फाइनेंस कम्पनी से धोखाधड़ी, पुलिस ने जांच शुरू की तो युवक व महिला ने जमा कराए 10.50 लाख रुपए
- युवक व महिला गिरफ्तार


गोल्ड लोन लेकर ऑनलाइन रुपए जमा कराए, शिकायत कर 18 लाख रिफण्ड लिया
जोधपुर।
बनाड़ थाना पुलिस ने बनाड़ रोड पर फाइनेंस कम्पनी से 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में गुरुवार को एक युवक व महिला को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस जांच होने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए 10.50 लाख रुपए फाइनेंस कम्पनी में जमा करवा दिए थे।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि बनाड़ रोड पर गोल्ड लोन आइआइएफएल फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजर अनिमेष बोथरा ने गत 14 जुलाई को कोर्ट में पेश इस्तगासों के आधार पर 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था। जांच के बाद मूलत: जाटियावास हाल सारण नगर बी निवासी अरविंद पुत्र गोविंदराम जाजड़ा व मूलत: खारिया आनावास हाल नांदड़ी में शिव शक्ति नगर निवासी संतोष पत्नी विजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से फाइनेंस कम्पनी में जमा करवाए 10.50 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।
भुगतान करने के बाद वापस लेकर ठगी करते
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सोना गिरवी रख फाइनेंस कम्पनी से ऋण लिया था। फिर रेजर पे कॉम कम्पनी से ऑनलाइन यूपीआइ पेमेंट आइडी से लोन के रुपए जमा करवाए थे। इसके बाद आरोपियों रेजर पे कॉम कम्पनी में शिकायत की कि उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट गलत करवा दिया है। जो लौटाया जाए। ऑनलाइन कम्पनी ने उन्हें राशि लौटा दी। उधर, आरोपियों ने ऑनलाइन रुपए जमा करवाने के आधार पर फाइनेंस कम्पनी में जाकर गिरवी रखा सोना प्राप्त कर लिया। कम्पनी की जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई तो एफआइआर दर्ज कराई गई।
पकड़े जाने के डर से 10.50 लाख रुपए जमा कराए
पुलिस ने जांच के दौरान फाइनेंस कम्पनी के धोखाधड़ी करने वालों के संबंध में जानकारी जुटाई। आरोपी अरविंद में 8.47 लाख रुपए व संतोष में 1.47 लाख रुपए बकाया निकले। गिरफ्तारी के डर से दोनों ने यह राशि कम्पनी में जमा करवा दी।