Self Defence : डिजाइनिंग की छात्राएं बदमाशों से सुरक्षा के लिए ऐसे ले रही हैं ट्रेनिंग
- महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की ओर से एफडीडीआइ में प्रशिक्षण शिविर शुरू
जोधपुर
Published: March 07, 2022 05:36:56 pm
फुटवियर डिजाइनिंग की छात्राएं बदमाशों से सुरक्षा के लिए ऐसे ले रही हैं ट्रेनिंग
- महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की ओर से एफडीडीआइ में प्रशिक्षण शिविर शुरू
जोधपुर
पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की ओर से मण्डोर रोड पर फुटवियर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआइ) में छात्राओं के लिए सेल्फ डिफेंस का नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ। फुटवियर डिजायन के साथ-साथ छात्राएं अब आत्मरक्षा के गुर भी सीखेंगी। महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की सदस्य हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया, सुशील जयपाल, धर्माराम व किरण चौधरी ने 80 छात्राओं को ट्रेनिंग देनी शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द) सुभाषचन्द्र ने बताया कि अपराधियों से खुद की सुरक्षा सुनिश्चित करने खुद को सशक्त बनाने, अपने अधिकारों व कानूनों के बारे में सजग करने, महिला अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की ओर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी के तहत एफडीडीआइ में छात्राओं के लिए साप्ताहिक शिविर शुरू किया गया है। महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की सदस्य हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया, सुशील जयपाल, धर्माराम व किरण चौधरी ने 80 छात्राओं को ट्रेनिंग देनी शुरू की। एफडीडीआइ के अमित सिंह चौहान, मलयज गंगवार, निधि शर्मा व वर्षा मोनिका सैम्युअल मौजूद रहे। इस शिविर के बाद पुलिस लाइन परिसर में एक और ट्रेनिंग कैम्प शुरू होगा। 13 वर्ष से अधिक आयु की इच्छुक बालिकाएं, युवतियां या गृहिणियां और छात्राएं नामांकन जमा करा सकती है।महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र की सदस्य हेड कांस्टेबल शारदा पूनिया, सुशील जयपाल, धर्माराम व किरण चौधरी ने 80 छात्राओं को ट्रेनिंग देनी शुरू की।

Self Defence : डिजाइनिंग की छात्राएं बदमाशों से सुरक्षा के लिए ऐसे ले रही हैं ट्रेनिंग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
