एसयूवी चढ़ाकर हमला करने का वांछित आरोपी गिरफ्तार
- फरार हिस्ट्रीशीटर का सुराग नहीं

जोधपुर.
राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने चोखां के नयापुरा में रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर एसयूवी चढ़ाकर हमला करने के मामले में छह माह से फरार एक युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया। उसके हिस्ट्रीशीटर साथी का सुराग नहीं लग पाया।
थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि प्रकरण में मण्डोर के मगरा पूंजला निवासी लोकेश (26) पुत्र कमल किशोर गहलोत वांछित था। उसके मगरा पूंजला में होने की सूचना पर मण्डोर थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से दबिश दी गई। तलाशी के बाद लोकेश को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मण्डोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाहा पकड़ में नहीं आ सका है। उसकी तलाश की जा रही है।
पांव फ्रैक्चर : गाड़ी चढ़ाई, लोहे के पाइप से हमला
चोखां के नयापुरा निवासी प्रेमाराम माली पर 20 अगस्त को हमला किया गया था। एसयूवी सवार आरोपियों ने प्रेमाराम पर गाड़ी चढ़ाई। जिससे वह उसका पांव फ्रैक्चर हो गया था। उस पर लोहे के पाइप से भी वार किए गए थे। घायल के पुत्र शेरसिंह की तरफ से हमले का मामला दर्ज किया गया था। तब से आरोपी फरार थे।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज