जोधपुर

धनुष तोप सुपुर्दगी कार्यक्रम स्थगित, अब आर्मी चीफ रावत की उपस्थिति में होने की संभावना

 
– रक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद जबलपुर में धनुष तोप इंडक्शन प्रोग्राम स्थगित करना पड़ा- 32 साल बाद सेना को मिल रही है नई तोप

जोधपुरMar 26, 2019 / 08:38 pm

Gajendrasingh Dahiya

धनुष तोप सुपुर्दगी कार्यक्रम स्थगित, अब आर्मी चीफ रावत की उपस्थिति में होने की संभावना

जोधपुर. स्वदेशी बोफोर्स तोप धनुष की सुपुर्दगी का कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय से आए आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया। यह समारोह मंगलवार को जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री (जीसीएफ) में होना था। फैक्ट्री प्रबंधन पुन: इसे आयोजित करेगा। उस कार्यक्रम में थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के शामिल होने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस ऐतिहासिक पल का गवाह थलसेना अध्यक्ष के अलावा और अन्य सैन्य अधिकारी बनना चाहते थे, इसलिए कार्यक्रम स्थगित किया गया।
जीसीएफ के 155 एमएम 45 कैलीबर धनुष तोप प्रोजेक्ट की फ्लैगिंग ऑफ सेरेमनी आयोजित की जा रही थी। प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाने के लिए ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमैन सौरभ कुमार जबलपुर पहुंच गए थे। उनके अलावा समारोह में सेना की आर्टिलरी इकाई के एडीजी, सीक्यूए (डब्ल्यू) के कंट्रोलर, जेओडी कमांडेंट, डब्ल्यूडीईटी कार्यक्रम समन्वयक के अलावा बोर्ड के सदस्य शामिल होने के लिए आ रहे थे। मंगलवार दोपहर अचानक रक्षा मंत्रालय की उत्पादन इकाई से संदेश आया। संदेश में बताया गया कि यह कार्यक्रम आगामी समय तक स्थगित कर दिया गया है। शीघ्र ही तोप की सुपुर्दगी का समारोह आयोजित किया जाएगा। बताया जाता है कि जीसीएफ में इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। धनुष इंटीग्रेटेड सेंटर में करीब पांच तोप रखी गई हैं जिन्हें उपयोग के लिए सेना को दिया जाना था, लेकिन इसे आगामी समय के लिए टाल दिया गया।
रक्षा मंत्रालय से मिले निर्देशों के बाद धनुष तोप की सुपुर्दगी का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। कार्यक्रम शीघ्र होगा।
प्रशांत प्रसन्ना, जनसंपर्क अधिकारी, जीसीएफ जबलपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.