जोधपुर

राजकीय चिकित्सालय में मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फलोदी. राजकीय चिकित्सालय में हाल ही में नई सोनोग्राफी की मशीन उपलब्ध होने के बाद अब एक्स-रे विभाग में भी नई अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन की राह खुल गई है। दरअसल मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत प्रदेश के 34 चिकित्सालयों में डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने राजस्थान मेडीकल सर्विसेज कॉर्पाेरेशन को क्रयादेश जारी किए है।

जोधपुरSep 06, 2019 / 11:06 am

Mahesh

फलोदी का राजकीय चिकित्सालय

गौरतलब है कि फलोदी के राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी व प्रतिदिन के एक्स-रे की संख्या को देखते हुए यहां डिजिटल एक्स-रे मशीन की आवश्यकता थी। जिस पर अब राज्य सरकार द्वारा करीब 9.50 लाख की लागत से यह मशीन अस्पताल में लगवाई जाएगी। वर्तमान में सामान्य एक्स-रे मशीन से एक्स-रे किए जा रहे है। डिजिटल मशीन के स्थापित होने के बाद मरीजों की जांच में सुविधा मिलेगी।
जरूरत के अनुसार इमेज को कर सकेंगे प्रिंट-

राजकीय चिकित्सालय के स्टोर प्रभारी एस पी चाण्डा ने बताया कि सीआर सिस्टम – सिंगल प्लेट रीडर डिजिटल रेडियोग्राफी मशीन के साथ स्पिलिट एसी, सॉफ्टवेयर, एक्स-रे कैसेट आदि उपकरण भी मिलेंगे। इस मशीन के कम्प्यूटर की मैमोरी ८० जीबी है। मशीन द्वारा लिए गए एक्स-रे को जरूरत के अनुसार छोटा या बड़ा प्रिंट ले सकते है। साथ ही एडिटिंग भी संभव होगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन के एक्स-रे से निदान में काफी सुविधा मिलेगी।
यहां भी लगेगी डिजिटल एक्स-रे-

राज्य सरकार द्वारा सरवर, राजगढ़, कुशलगढ़, केलवाड़ा, चौहटन, नगर, माण्डल, लूणकरणसर, तलेरा, बड़ीसादड़ी, सरदारशहर, बांदीकुई, सरमथुरा, सूरतगढ़, नोहर, आमेर, मोहनगढ़, सांचौर, अकलेरा, झालरापाटन, खेतड़ी, फलोदी, टोडाभीम, दादाबाड़ी, डेगाना, बगड़ी नगर, छोटीसादड़ी, चौथ का बरवड़ा, खण्डेला, शिवगंज, निवाई, रिषभदेव, चाकसू, डिगाड़ी कलां में डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी।(कासं)

Home / Jodhpur / राजकीय चिकित्सालय में मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.