चालक के शव को जैसे तैसे बाहर निकाला गया। काफी मशक्कत के बाद कार को भी खाई से निकाला जा सका। मौके पर पहुंची सायरा पुलिस ने बताया रणकपुर घाट सेक्शन के नजदीक खतरनाक घुमाव पर आज सवेरे करीब पांच बजे के बाद यह हादसा हुआ। एक कार तेजी से गुजर रही थी कि अचानक घुमाव पर बेकाबू हो गई और खाई म जा गिरी। कार में शायद सलेंडर भी रखे हुए थे। कार नीचे गिरी और कुछ ही देर में धमाकों के साथ आग लग गई।
वन कर्मी, दमकल कर्मी और पुलिस की टीमों ने मिलकर कार चालक के शव को जैसे तैसे बाहर निकाला। चालक का शरीर अस्सी फीसदी तक जल चुका है। कपड़े शरीर से ही चिपक गए हैं। कार भी पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है। जांच पडताल के बाद पुलिस ने बताया कि कार में जोधपुर के मेहरानगढ़ फोर्ड म्यूजियम के डायरेक्टर करणी सिंह जसोल चला रहे थे जो माताजी के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान अचानक हादसा हुआ और कार पहाड़ी से नीचे गिर गई।
टायर, सीट, एसेसरीज सब जग गया, सिर्फ चेचिस बचा
पुलिस ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कार के चेचिस के अलावा कुछ नहीं बचा। चारों टायर पिघल गए। कार की सीटें और एसेसरीज गर्म लावे की तरह बह गई। कार में सिर्फ डैमेज चेचिस के अलावा कुछ नहीं बचा।
पुलिस ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कार के चेचिस के अलावा कुछ नहीं बचा। चारों टायर पिघल गए। कार की सीटें और एसेसरीज गर्म लावे की तरह बह गई। कार में सिर्फ डैमेज चेचिस के अलावा कुछ नहीं बचा।