scriptDisadvantages of working long hours in office | सावधान रहेंः ऑफिस में देर तक बैठकर करते हैं काम तो इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा | Patrika News

सावधान रहेंः ऑफिस में देर तक बैठकर करते हैं काम तो इन बीमारियों का बढ़ सकता है खतरा

locationजोधपुरPublished: Aug 07, 2023 02:40:36 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

बहुत देर तक बैठे रहने से हृदय रोग, मधुमेह जैसी पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है

long_hours_in_office.jpg
रघुवीर बिश्नोई, जोधपुर। शहर में कई नौकरीपेशा लोग ऐसे हैं जो पूरा दिन ऑफिस में एक जगह बैठकर काम करते हैं। एक सर्वे के अनुसार 18-64 वर्ष की आयु के नौकरीपेशा लोगों में से शहर के लगभग आधे लोगों ने बताया कि वे ऑफिस में पूरे दिन बैठ कर काम करते हैं। पूरे दिन एक जगह पर एक पोजिशन में बैठने से कई बीमारियां हो सकती है। ऑफिस में हर थोडे समय के अन्तराल में एक्सरसाइज करना जरूरी है। ज्यादा देर तक गलत पोजिशन में बैठे रहने से रीढ़ की हड्डी का टेढ़ा होना, कंधों का आगे की तरफ झुकना, कमर का मुड़ना जैसी समस्या हो जाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.