जोधपुर

डिस्कॉम और ठेकेदारों का विवाद गहराया, नहीं शुरू होगा कनेक्शन का काम

डिस्कॉम एमडी ने ठेकेदारों से की वार्ता, नहीं निकला नतीजा

जोधपुरFeb 20, 2019 / 08:04 pm

Avinash Kewaliya

डिस्कॉम और ठेकेदारों का विवाद गहराया, नहीं शुरू होगा कनेक्शन का काम

जोधपुर.
जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने कृषि कनेक्शन व घरेलू कनेक्शन के कार्यों में आने वाली परेशानी को देखते हुए ठेकेदारों के साथ वार्ता की। यहां जोधपुर डिस्कॉम कांट्रेक्टर्स वेलफेयर संस्था के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। उन्होंने 11 माह पहले जो सीएलआरसी दरें बढ़ाने का टैंडर किया गया था उसे लागू करने की मांग रखी। एमडी ने समझाइश कर एक बार काम पुन: शुरू करने की बात कही। लेकिन ठेकेदार अपनी मांगों पर अड़े रहे। ऐसे में कोई रास्ता नहीं निकल पाया। इस बारे में एमडी सिंघवी ने बताया कि काम प्रभावित न हो इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। जहां तक दरों की बात है वह टैंडर प्रक्रिया में चल रहा है।
अभी एक तिहाई ही लक्ष्य अर्जित
फरवरी 2012 तक के कृषि कनेक्शन आवेदन वालों को डिमांड नोट जारी कर रखा है। जिले में इनकी संख्या करीब 10 हजार है। अभी तक करीब 31 सौ कृषि कनेक्शन ही जारी किए गए हैं। अब बचे हुए कनेक्शन जल्द पूरे करने का टारगेट है। लेकिन काम बंद होने से किसानों ने भी अल्टीमेटम दे दिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.