scriptबिजली चोरी पकडऩे पर डिस्कॉमकर्मियों के साथ मारपीट कर रुपए व मोबाइल छीने | Discom personnel assaulted for power theft | Patrika News

बिजली चोरी पकडऩे पर डिस्कॉमकर्मियों के साथ मारपीट कर रुपए व मोबाइल छीने

locationजोधपुरPublished: Dec 14, 2019 04:38:50 pm

Submitted by:

pawan pareek

लोहावट (जोधपुर) . थाना क्षेत्र के भोजाकोर गांव में मीटर लगाने गए जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायकों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।

 Discom personnel assaulted for power theft

बिजली चोरी पकडऩे पर डिस्कॉमकर्मियों के साथ मारपीट कर रुपए व मोबाइल छीने

लोहावट (जोधपुर) . थाना क्षेत्र के भोजाकोर गांव में मीटर लगाने गए जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायकों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने तथा जेब से रुपए व मोबाइल छीनने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि तकनीकी सहायक जीएसएस भोजाकोर सुरेशचन्द गुर्जर पुत्र बुधराम गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि वह एवं तकनीकी सहायक आत्माराम 12 दिसम्बर को सुबह करीब 11 बजे जसोड़ों की ढाणी भोजाकोर में लक्ष्मणसिंह पुत्र मानसिंह के घर पर मीटर लगाने गए।
उस दौरान सिंगल फेज 16 केवीए ट्रांसफार्मर मनोहरसिंह पुत्र भंवरसिंह के खेत में लगाया हुआ था। उस ट्रांसफार्मर से मीटर लगाने के लिए सप्लाई बंद करने के लिए फ्यूज हटाने गए। उस समय मनोहरसिंह के घर अवैध रुप से बिजली सप्लाई घर में ली गई थी। जिसका उन्होने अपने मोबाइल से फोटो लिया तो मनोहरसिंह घर से निकलकर आया तथा गाली-गलौज करते हुए उनके साथ धक्का-मुक्की की।
उस दौरान मनोहरसिंह का भाई भोमसिंह भी घर से लाठी लेकर आया तथा उनके साथ मारपीट की। उसके पास से मोबाइल फोन भी छीन लिया तथा जेब पर झपट्टा मार कर 2 हजार 360 रुपए छीन लिए। रिपोर्ट पर पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शैतानाराम पंवार को सौंपी गई है।
एईएन भी पहुंचे पुलिस थाना
तकनीकी सहायकों के साथ हुई मारपीट तथा मोबाइल फोन व रुपए छीनने की घटना पर डिस्कॉम के कई कार्मिक पुलिस थाना पहुंचे। लोहावट सहायक अभियंता कमलसिंह मीणा व अन्य डिस्कॉमकर्मी दोनों तकनीकी सहायकों के साथ पुलिस थाना पहुंचे व उनके साथ हुई घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो