जोधपुर

जब पीएम मोदी के सामने हुई जोधपुर की इस शादी की चर्चा तो बजने लगी तालियां…

जोधपुर के वरूण का काम पीएम मोदी की सेवा ही संगठन समीक्षा बैठक में प्रदर्शित

जोधपुरJul 04, 2020 / 09:32 pm

Avinash Kewaliya

जब पीएम मोदी के सामने हुई जोधपुर की इस शादी की चर्चा तो बजने लगी तालियां…

जोधपुर। लॉकडाउन में किए गए सेवा कार्यों की वर्चुअल समीक्षा बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभी प्रदेशों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए सेवा कार्यों को प्रदर्शित किया। भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जोधपुर के वरूण धनाडिया के लॉकडाउन में किए गए सेवा कार्य और शादी के बाद पीएम केयर्स फंड में दान की गई राशि की सराहना भी बैठक में हुई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ऑडियो-विजुअल के माध्यम से राजस्थान का प्रजेंटेशन दिया। जिसमें वरूण के कार्यों का प्रजेंटेशन दिया गया। इस पर पीएम मोदी,भाजपा के रासट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा,गृहमंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य मंत्रियो ने तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। जयपुर से इस बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,राजस्थान प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया,उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठोड़ सहित अन्य ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि वरूण ने लॉकडाउन पीरियड में जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाई थी और अनूठी शादी के बाद ४ लाख का फंड पीएम केयर्स फंड में दान भी किया था।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.