script#sehatsudharosarkar जोधपुर में डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया का प्रकोप, स्वाइन फ्लू भी मचा रहा तांडव | diseases spreading in jodhpur | Patrika News

#sehatsudharosarkar जोधपुर में डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया का प्रकोप, स्वाइन फ्लू भी मचा रहा तांडव

locationजोधपुरPublished: Sep 24, 2017 10:52:38 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

अस्पतालों में तीनों बीमारियों के संदिग्धों की भरमार है

diseases spreading in jodhpur

healthcare in India, healthcare in rajasthan, sehat sudharo sarkar campaign, SN Medical College, hospitals in jodhpur, Chikungunya, dengue, Jodhpur

जोधपुर . सूर्यनगरी में एक तरफ स्वाइन फ्लू का तांडव है, तो दूसरी ओर डेंगू और चिकनगुनिया भी सेहत खराब करने में पीछे नहीं है। इन दिनों जोधपुर में डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया के रोगी सामने आ रहे हैं। अस्पतालों में तीनों बीमारियों के संदिग्धों की भरमार है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड अनुसार जोधपुर में अब तक चिकनगुनिया के १४१ रोगी सामने आ चुके हैं। इसके अलावा डेंगू के ६० रोगी सामने आ चुके है। पिछले साल डेंगू के १७ सौ रोगी सामने आए थे, चिकनगुनिया साढ़े ५ सौ पर रहा।
मच्छरजनित इन बीमारियों के कारणों गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सैटेलाइट, जिला व मेडिकल कॉलेज संबंद्ध अस्पतालों के मेडिसिन आउटडोर मरीजों से खचाखच भर गए है। ज्यादात्तर जोधपुर में मरीजों को बुखार जोड़ के दर्द से आ रहा है। लोगों की तबीयत खराब होने के साथ ही चिकित्सकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर
संसाधनों की कमी के कारण चिकित्सालय प्रबंधन को भी छींके आ रही हैं तो कहीं लोगों की अनभिज्ञता उनकी ही जान पर मुसीबत बनने लगी है। सर्दियां आने के साथ ही बीमारियों के बढऩे की आशंका भी बढऩे लगी है।
चिकनगुनिया के लक्षण

शरीर में आने के बाद 2 से 4 दिन का समय फैलने में लगता है। रोग के लक्षणों मे 102.2 डिग्री तक का ज्वर धड़ और फि र हाथों पैरों पर चकते बन जाते हैं। शरीर के जोड़ों में पीड़ा होती है। इसके अलावा सिरदर्द, प्रकाश से भय लगना व आंख की पीड़ा शामिल है। यह रोग एडिस प्रजाति के मच्छर फैलाते हैं।
इनका कहना


एनाफिलिज मच्छर गंदे पानी में होता है। इसमें मलेरिया के मच्छर होते है। यह सामान्यत रात को काटते है। एडीज प्रजाति के मच्छर चिकनगुनिया व डेंगू दोनों बीमारी फैलाते हैं। ये साफ पानी में पनपते हैं। दिन में काटते हैं। इसमें मरीज को तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए। इन दिनों मेडिसिन की आउटडोर में एक तिहाई मरीज डेंगू-चिकनगुनिया बीमारी के आ रहे हैं।
– डॉ. आलोक गुप्ता, वरिष्ठ आचार्य, मेडिसिन विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो