जोधपुर

दिव्या मदेरणा ने ओढ़ी परिवार की जिम्मेदारी

-पिता महिपाल की पगड़ी रस्म में निभाया बेटे का फर्ज

जोधपुरOct 28, 2021 / 07:16 pm

जय कुमार भाटी

दिव्या मदेरणा ने ओढ़ी परिवार की जिम्मेदारी

जोधपुर-ओसियां. विधायक दिव्या मदेरणा ने पिता महिपाल मदेरणा के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। उन्होंने पिता की पार्थिव देह के मुखाग्रि देने से लेकर शुक्रवार को पैतृक गांव लक्ष्मणनगर चाडी में बारहवें पर पगड़ी रस्म के दौरान भी बेटे की भूमिका निभाई। दिव्या व उनकी बहन रूबल ने प्रमुख लोगों की मौजूदगी में पगड़ी पहनकर जता दिया कि बेटियां बेटों का फर्ज बखूबी निभा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का लम्बी बीमारी के बाद 17 अक्टूबर को निधन हो गया था। उनके बारहवें का उठावना गुरुवार को पैतृक गांव चाडी में हुआ। पगड़ी रस्म कार्यक्रम में जिला प्रमुख लीला मदेरणा, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, पूर्व मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, वरिष्ठ नेता शम्भूसिंह खेतासर, सरपंच संघ ओसियां अध्यक्ष निम्बाराम गोदारा, तुलछाराम मदेरणा, पूर्व सरपंच रामचन्द्र मदेरणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।
पीछे छूट गया सामाजिक बंधन
आमतौर पर बेटों के कंधे पर ही परिवार की जिम्मेदारी आती है, लेकिन परिवार के मुखिया के निधन के बाद पगड़ी के जरिये जिम्मेदारी का अंतरण करने की रस्म में दिव्या व रूबल को पगड़ी पहनाई गई तो सामाजिक बंधन भी पीछे छूट गया। मारवाड़ में शायद ये पहला मौका था जब बेटी के सिर पिता की पगड़ी बंधी।

Home / Jodhpur / दिव्या मदेरणा ने ओढ़ी परिवार की जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.