scriptDiwali: Muslim family making silk garlands for Lakshmi puja | Diwali: तीन पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार बना रहा लक्ष्मी पूजन की रेशम की मालाएं | Patrika News

Diwali: तीन पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार बना रहा लक्ष्मी पूजन की रेशम की मालाएं

locationजोधपुरPublished: Nov 09, 2023 09:08:51 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

Diwali: अब्दुल करीम तीन पीढ़ियों से 100 परिवारों के साथ मिलकर दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में काम में आने वाली रेशम की मालाएं तैयार करते हैं।

lakshmi_pujan_resham_mala.jpg
अमित दवे। अब्दुल करीम तीन पीढ़ियों से 100 परिवारों के साथ मिलकर दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में काम में आने वाली रेशम की मालाएं तैयार करते हैं। इन मालाओं की तैयार करने की प्रक्रिया भी अपने आप में अनोखी है। दो माह पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है और करीब पांच सौ लोग सीधे तौर पर इस कार्य में जुड़ जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.