Diwali: तीन पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार बना रहा लक्ष्मी पूजन की रेशम की मालाएं
जोधपुरPublished: Nov 09, 2023 09:08:51 am
Diwali: अब्दुल करीम तीन पीढ़ियों से 100 परिवारों के साथ मिलकर दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में काम में आने वाली रेशम की मालाएं तैयार करते हैं।
अमित दवे। अब्दुल करीम तीन पीढ़ियों से 100 परिवारों के साथ मिलकर दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में काम में आने वाली रेशम की मालाएं तैयार करते हैं। इन मालाओं की तैयार करने की प्रक्रिया भी अपने आप में अनोखी है। दो माह पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है और करीब पांच सौ लोग सीधे तौर पर इस कार्य में जुड़ जाते हैं।