scriptपारम्परिक खरीदारी से बाजार में होगी धनवर्षा, आज से घर-घर जगमगाएंगे खुशियों के दी.. | Diwali special 2017 | Patrika News

पारम्परिक खरीदारी से बाजार में होगी धनवर्षा, आज से घर-घर जगमगाएंगे खुशियों के दी..

locationजोधपुरPublished: Oct 17, 2017 07:03:39 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

– पांच दिवसीय मंगलपर्व का महाआगाज आज

dhanteras 2018

Diwali special 2017

अंधेरे पर उजाले की जीत व शांति-समृद्धि व आरोग्य के पंचपर्व का आगाज मंगलवार को धनतेरस से हो जाएगा। शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र में जमकर खरीदारी के बाद आज धनतेरस को एक बार फिर सूर्यनगरी के बाजारों में जमकर धनवर्षा की उम्मीद है। खरीदारी के पारम्परिक मंगल योग के साथ भद्रामुक्त उत्तरा फाल्गुन नक्षत्र होने के कारण व्यापारियों को जबरदस्त खरीदारी की उम्मीद है। धनतेरस के दिन परम्परागत रूप से खरीदी जाने वाली कीमती धातुओं में केन्द्र सरकार से मिली राहत के चलते शहरवासियों में विशेष उत्साह है। धनतेरस को बर्तनों के अलावा माइक्रोवेव ओवन, कम्प्यूटर, मोबाइल, नॉनस्टिक रसोई की वस्तुएं, एलईडी, एलसीडी, प्रोपर्टी, फ्लैट, वाहन, साज-सजावट, फर्नीचर आदि के नवीन उत्पादों की शृंखला खरीदने के लिए घरों में बजट के अनुसार विशेष योजनाएं बनाई गई है। धन तेरस का दिन बहीखाते, ज्वैलरी, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रोनिक्स ऑटो सेक्टर, रेडीमेड गारमेंट, चांदी के बर्तन तथा पूजा के लिए लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की खरीदारी करना शुभ माना गया है। विशेष तौर पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम, रेडीमेड वस्त्र, घर के साज सजावट से जुड़ी सामग्री, फर्नीचर, ड्राई फ्रूट, साडिय़ां, वाहन आदि वस्तुओं की जमकर बिक्री होने की उम्मीद है। इस बार धनतेरस को परम्परागत खरीदारी के लिए लोगों में खासा उत्साह हैं। विशेष तौर पर नौकरी पेशा लोगों व कर्मचारी वर्ग भी सपरिवार जमकर खरीदारी के मूड में है। पं. ओमदत्त शंकर ने बताया कि मंगलवार को पूरे दिन खरीदारी का महायोग रहेगा।
धनतेरस पर खरीदारी के शुभ मुहूर्त

कब क्या खरीदे

लाभ व अमृत

सुबह 10.58 से दोपहर १.4९ बजे तक

सोना, चांदी, नवीन कार्य का आरम्भ,जमीन जायदाद व सभी तरह की गृह उपयोगी सामग्री

अभिजित मुहुर्त

दोपहर १२.०० से १२.४६ बजे तक——वाहन, कम्प्यूटर, नए का कार्य का शुभारम्भ, सभी तरह के बिजली संचालित उपकरण, मशीनें।

शुभ ———–दोपहर 3.1४ से दोपहर 4.3९ बजे तक —–ज्वैलरी, कम्प्यूटर, गारमेंट्स, प्रोपर्टी, सोना, चांदी, अलमारी, सभी धातुओं के बर्तन, फर्नीचर आदि।
लाभ——–रात्रि 7.४० से ९.1४ बजे तक —— सभी तरह की वस्तुएं, बहीखाते, लेखन सामग्री, व्यापारिक वस्तुएं।
शुभ—————-रात्रि १०.४९ से रात्रि १२.०७ तक ———-गृहउपयोगी सभी तरह की वस्तुए, कीमती धातु, भवन भूमि, नवीन कार्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, वस्त्र, फर्नीचर आदि सभी तरह की वस्तुएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो