scriptRAILWAY–लक्ष्य अनुसार किया जा रहा दोहरीकरण कार्य | Doubling work being done as per target | Patrika News

RAILWAY–लक्ष्य अनुसार किया जा रहा दोहरीकरण कार्य

locationजोधपुरPublished: Jul 29, 2021 10:47:58 pm

Submitted by:

Amit Dave

– फ ुलेरा-डेगाना-राईकाबाग दोहरीकरण परियोजना

RAILWAY--लक्ष्य अनुसार किया जा रहा दोहरीकरण कार्य

RAILWAY–लक्ष्य अनुसार किया जा रहा दोहरीकरण कार्य

जोधपुर।
रेलवे की ओर से फ ुलेरा-डेगाना-राईकाबाग (जोधपुर) रेलखण्ड के दोहरीकरण कार्य लक्ष्यानुसार किया जा रहा है, जिसके समय पर पूरा होने की उम्मीद है। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार फ ुलेरा-डेगाना-राईकाबाग (जोधपुर) रेलखण्ड की कुल लम्बाई 254 किलोमीटर है तथा इस परियोजना की लागत 1510 करोड रुपए है। फ ुलेरा-डेगाना दोहरीकरण परियोजना वर्ष 2015-16 में स्वीकृत की गई थी, जिसकी कुल लंबाई 108 किलोमीटर है व नवीनतम अनुमानित लागत 701.81 करोड़ रुपए है। इस मार्ग के डेगाना-बोरावड (40 किलोमीटर) रेलखण्ड को सितम्बर में शुरू करने की योजना बनाई गई है।- डेगाना-राईकाबाग दोहरीकरण परियोजना 145 किलोमीटर लम्बाई की है। परियोजना की नवीनतम अनुमानित लागत 808.85 करोड़ रुपए के साथ स्वीकृति प्रदान की गई। इस मार्ग के डेगाना-मेडता रोड (44.24 किलोमीटर) रेलखण्ड को नवम्बर में शुरू करने की योजना बनाई गई है।
————

क्रिकेट सेंचुरी क्लब ने जीता खिताब

जोधपुर।
जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन व जोधाणा खेलकूद विकास सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में खेली जा रही कल्पना चावला मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब क्रिकेट सेंचुरी क्लब ने एवन मार्बल को 68 रनों से हराकर जीता।आयोजन सचिव सुखदेवसिंह देवल ने बताया कि मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अमेजिंग प्लेयर रोहित विश्नोई को, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित सिंह भाटी, बेस्ट बॉलर सुरेंद्र विश्नोई व मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार धर्माराम को दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो