जोधपुर

SPORTS–पिछले 13 वर्षो से नहीं हुई प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी

– शारीरिक शिक्षक संघ मंगल को सरकार को भेजेगा ज्ञापन

जोधपुरOct 18, 2020 / 09:15 pm

Amit Dave

SPORTS–पिछले 13 वर्षो से नहीं हुई प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी

जोधपुर।
प्रदेश में पिछले 13 वर्षों से प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षको की डीपीसी बंद पड़ी है जबकि शिक्षा विभाग में अन्य सभी कैडर की डीपीसी नियमित रूप से हो रही है। डीपीसी के अभाव में विभाग में शारीरिक शिक्षा के समस्त उच्च पद रिक्त पड़े हैं। राजस्थान शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ डीपीसी की मांग को लेकर मंगलवार को सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा और निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थानए बीकानेर को भेजेगा।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष हापूराम चौधरी ने बताया कि प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों को इन कैडर कर शिक्षकों की भांति पदोन्नतति देने, सरकारी विद्यालयों में खेल बजट आवंटित करने, प्रस्तावित खेलों में स्कूली खेलों में जोडऩे, शारीरिक शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करने सहित सात सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
प्रमुख मांगें
– प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों के पदों को इन कैडर करवाएं और शिक्षकों की भांति पदोन्नति दी जाए।

– प्रत्येक उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमश: तृतीय, द्वितीय व प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद स्वीकृत किए जाएं व छात्र संख्या की बाध्यता समाप्त की जाए।
– समस्त सरकारी विद्यालयों में खेल बजट आवंटित किए जाएं।
– निदेशालय द्वारा प्रस्तावित सभी खेलों को स्कूली खेलों में जोड़ा जाए।
– राज्य में 2004 से लागू नई पेंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।

– प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत किया जाए।
– शारीरिक शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
———-

Home / Jodhpur / SPORTS–पिछले 13 वर्षो से नहीं हुई प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.