जोधपुर

JNVU—-डॉ दायमा ने कार्यभार ग्रहण किया

– जेएनवीयू क्रीड़ा मण्डल सचिव बने

जोधपुरApr 15, 2021 / 06:25 pm

Amit Dave

JNVU—-डॉ दायमा ने कार्यभार ग्रहण किया

जोधपुर।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के क्रीड़ा मण्डल सचिव पद का कार्यभार डॉ बाबूलाल दायमा ने ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि डॉ दायमा कॉमनवेल्थ गेम्स 1997 में भारतीय कुश्ती टीम के मैनेजर रहे है, वल्र्ड क्रेडिट फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में तकनीकी ऑफि शियल रहे। सन् 2000 में अर्जेंटीना(दक्षिण अमरीका) में आयोजित विश्वकप योग प्रतियोगिता में भारतीय टीम के प्रशिक्षक रहे, जिसमें भारतीय टीम विश्व विजेता रही थी। डॉ दायमा के निर्देशन में शरीर शौष्ठव, बॉक्सिंग, वुशु खेलों में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जेएनवीयू के खिलाडिय़ों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। डॉ दायमा को वल्र्ड काउंसिल फोर साइकोथेरोपी द्वारा अवार्ड ऑफ ऑर्नर 2010, नॉर्थ इंडिया योग फैडरेशन द्वारा योग रतन 1997, वर्ष1996 में इंडियन योग फैडरेशन द्वारा डॉक्टर ऑफ योग साइंस की मानक उपाधि, वर्ष 2019 में इण्डो नेपाल समरसता ऑगनाईजेशन द्वारा शिक्षक रत्न अवॉर्ड नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति व न्यायमूर्ती परमानंद ज्ञा द्वारा दिया गया। डॉ दायमा के कार्यभार ग्रहण करने पर मण्डल कार्मिकों, स्टाफ व विद्यार्थियों ने बधाई दी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.