scriptडॉ. विजय का यंग अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन | dr vijay selected for young achievers award | Patrika News
जोधपुर

डॉ. विजय का यंग अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन

 
फलोदी. एकां भाटियान निवासी डॉ. विजय कुमार पुत्र चैनाराम गोगलू का इंस्टीट्यूट ऑफ स्कॉलर्स यंग अचीवर्स अवॉर्ड 2019 के लिए चयन हुआ है।

जोधपुरAug 13, 2019 / 05:08 pm

Mahesh

डॉ विजय कुमार

डॉ विजय कुमार

डॉ. विजय को यह अवॉर्ड इंटीग्रीन बीटा-८ एक्टीवेट्स वैल रेक सिग्नलिंग वाया फेक इन द एण्डोमेडियल सेल फॉर ब्लास्टोसिस्ट इन्प्लांटेशन विषय पर शोध के लिए दिया जाएगा। यह शोध मंे सांइटिफिक रिपोर्ट जरनल में भी प्रकाशित हुई है।
इससे पूर्व डॉ. विजय को भारत सरकार द्वारा एसईआरबी (डीएसटी) नेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप, डॉ. डीएस कोठारी एवं सीनीयर व जूनियर फैलोशिप, प्रो. एन आर मुद्गल यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड २०१८, डॉ. एडी शर्मा अवॉर्ड फॉर एक्सीलैंस इन लैबारेटरी एनीमल साइंस २०१७ आदि सम्मान मिल चुके है। विजय को देश कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है. उनके पिता चैनाराम फलोदी के राजकीय चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी मेल नर्स के पद पर कार्यरत है.
साथ ही वे कई देशों में आयोजित कॉन्फ्रेंस में अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके है तथा आगामी 19 अगस्त से 30 अगस्त तक मलेशिया में इंटरनेशनल कॉर्स ऑन लेबोरेटरी एनीमल साइंस 2019 में भाग लेंगे। वे वर्तमान में केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान में कार्यरत्त है।(कासं)
——–

Home / Jodhpur / डॉ. विजय का यंग अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो