scriptसीवरेज लाइन धंसने पर किया रास्ता जाम | Due to large potholes the very poor traffic system in jodhpur | Patrika News

सीवरेज लाइन धंसने पर किया रास्ता जाम

locationजोधपुरPublished: Jul 20, 2019 03:20:13 pm

Submitted by:

M I Zahir

 
जोधपुर. जोधपुर शहर की यातायात व्यवस्था बहुत चरमराई हुई है ( poor traffic system in jodhpur ) । कहीं यातायात का दबाव ( Traffic pressure ) है तो कहीं लोग वाहन ढंग से नहीं चलाते। कहीं मुख्य मार्ग पर टूटी हुई हैं तो कहीं रास्ते के बीच गड्ढे ( Paotholes ) बने हुए हैं। हालत यह है कि शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। ये गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण ( inviting accidents ) दे रहे हैं। शहर के माता का थान ( mata ka than ) बासनी तंबोलिया ( Basni tamboliya ) चौराहे पर भी सीवरेज लाइन धंसी हुई है ( The sewerage line has been damaged ) । इससे गुस्साए क्षेत्रवासियों ने बचाव के लिए गाड़ी के टायर व बैरिकेट्स बीच सड़क पर रख दिए ( kept the carriage of tires and barricades on the road ) ।
 

Due to large potholes the very poor traffic system in jodhpur

Due to large potholes the very poor traffic system in jodhpur

जोधपुर. शहर की यातायात व्यवस्था बहुत खराब हो गई है ( poor traffic system in jodhpur ) । कहीं यातायात का दबाव ( Traffic pressure ) है तो कहीं लोग वाहन ढंग से नहीं चलाते। कहीं मुख्य मार्ग पर टूटी हुई हैं तो कहीं रास्ते के बीच गड्ढे ( Paotholes ) बने हुए हैं। हालत यह है कि शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। ये गड्ढे दुर्घटनाओं को आमंत्रण ( inviting accidents ) दे रहे हैं। शहर के माता का थान ( mata ka than ) बासनी तंबोलिया ( Basni tamboliya ) चौराहे पर भी सीवरेज लाइन धंसी हुई है ( The sewerage line has been damaged ) । इससे गुस्साए क्षेत्रवासियों ने बचाव के लिए गाड़ी के टायर व बैरिकेट्स बीच सड़क पर रख दिए ( kept the carriage of tires and barricades on the road )।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो