scriptप्रदेश की 1768 उत्कृष्ट स्कूलों में भी शिक्षा विभाग नहीं बढ़ा पाया नामांकन | Education Department not able to enroll in 1768 excellent schools in t | Patrika News
जोधपुर

प्रदेश की 1768 उत्कृष्ट स्कूलों में भी शिक्षा विभाग नहीं बढ़ा पाया नामांकन

 
शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश

जोधपुरJun 19, 2019 / 06:52 pm

Abhishek Bissa

education-department-not-able-to-enroll-in-1768-excellent-schools-in-t

प्रदेश की 1768 उत्कृष्ट स्कूलों में भी शिक्षा विभाग नहीं बढ़ा पाया नामांकन


एक्सक्लूसिव

अभिषेक बिस्सा

जोधपुर. शिक्षा विभाग उत्कृष्ट घोषित कर चुके विद्यालयों में भी नामांकन नहीं बढ़ा पाया हैं। पूरे प्रदेश में 1768 स्कूल ऐसी हैं, जिनको शिक्षा विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालय बनाया था, लेकिन वहां न्यून नामांकन पाया गया। ऐसी स्कूलों के लिए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने तथ्यात्मक रूप से स्पष्ट जांच कराने के लिए कहा है। इसके बाद संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व तय कर आवश्यक कार्रवाई होगी।
दरअसल, शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 5 के लिए 150 व 6 से 8 कक्षा के लिए 105 आदर्श नामांकन तय किया था, लेकिन स्कूलें टारगेट से भी कम विद्यार्थी दाखिल कर पाई। इन अतिन्यून नामांकन के लिए ऐसी स्कूलों में विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। विद्यालय की समस्त नामांकन वृद्धि का उत्तरदायित्व गोद लेने वाले अधिकारी, संस्था प्रधान व उनकी टीम का तय किया है। इसके बाद नामांकन में वृद्धि नहीं होने पर शिक्षा विभाग ने संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व भी तय करने के लिए कहा है। इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने भी आदेश निकाल दिए हैं।
जोधपुर में 107 उत्कृष्ट स्कूलों में कम नामांकन

जोधपुर जिले के 107 उत्कृष्ट स्कूलों में कम नामांकन रहा। इसके बाद जयपुर में 195 स्कूलों में सर्वाधिक न्यून नामांकन रहा। ऐसी स्कूलों के लिए शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना भी बनाने के लिए कहा।
कुछ जिलों के जानिए हाल

जिले का नाम – न्यून नामांकन रखने वाले विद्यालयों की संख्या
अजमेर – 25

अलवर – 106
भरतपुर – 76

बीकानेर – 41
सीकर – 121

उदयपुर – 54
पाली – 48
कोटा – 31
बाड़मेर – 39

पाली – 48
सिरोही – 15

जालोर – 25
जैसलमेर – 23

Home / Jodhpur / प्रदेश की 1768 उत्कृष्ट स्कूलों में भी शिक्षा विभाग नहीं बढ़ा पाया नामांकन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो