scriptजोधपुर में कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में दिखे ये नजारे, देखें तस्वीरें… | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में दिखे ये नजारे, देखें तस्वीरें…

9 Photos
4 years ago
1/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में जनधन खाते में एक हजार रूपये जमा होने के बाद मंगलवार को रूपये निकलवाने के लिए लोगों की लगी लम्बी कतार। महिलाबाग जिला अस्पताल के पास एसबीआई की शाखा में रूपये निकलवाने पहुंचे लोगों की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए लाइन लगवाई गई।

2/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में जनधन खाते में एक हजार रूपये जमा होने के बाद मंगलवार को रूपये निकलवाने के लिए महिलाओं की लगी लम्बी कतार। महिलाबाग जिला अस्पताल के पास एसबीआई की शाखा में रूपये निकलवाने पहुंची महिलाओं की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए लाइन लगवाई गई।

3/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में जनधन खाते में एक हजार रूपये जमा होने के बाद मंगलवार को रूपये निकलवाने के लिए महिलाओं की लगी लम्बी कतार। महिलाबाग जिला अस्पताल के पास एसबीआई की शाखा में रूपये निकलवाने पहुंची महिलाओं की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए लाइन लगवाई गई।

4/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में जनधन खाते में एक हजार रूपये जमा होने के बाद मंगलवार को महिलाबाग जिला अस्पताल के पास एसबीआई की शाखा में रूपये निकलवाने पहुंचे लोगों की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए सडक़ पर पेंट से मार्क कर लक्ष्मण रेखा बनाई गई। जिससे लोग लाइन में रहते हुए सोशल डिस्टेंस रख सकें।

5/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. कोरोना वायरस के आतंक के चलते लॉकडाउन में मंगलवार को महिलाबाग जिला अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए चिकित्सकों ने रस्सी बांध कर सोशल डिस्टेंस बनाया। जिससे दूरी से ही मरीज को देख सकें।

6/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. पावटा जिला अस्पताल में लॉक डाउन में मंगलवार को बच्चों को दिखाने के लिए लम्बी कतार लगी रही। ऐसे में कई बच्चें बिना मास्क ही नजर आए।

7/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. पावटा जिला अस्पताल में लॉक डाउन में मंगलवार को मरीजों की कतार लगी रही। ऐसे में सोशल डिस्टेंस नदारद रहा। प्रशासन की ओर से अस्पताल के एक-एक मरीज को भेजा गया, जिससे अन्दर भीड ना हो ओर बाहर ही कतार लगी रही।

8/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. लॉक डाउन में पावटा सब्जी मंडी में सब्जी बेचने के बाद महिला को ठेले पर बिठाकर ले जाता पुरूष शायद यही कह रहा है कि आ अब घर लौट चले।

9/9

फोटो- जेके भाटी/जोधपुर. शहर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में बैठे है। वहीं उदयमंदिर क्षेत्र में इसका उल्टा असर देखने को मिल रहा हैं। यहां लॉकडाउन का कोई असर नहीं हैं। प्रशासन की सख्ती नहीं होने से यहां लोग रोजमर्रा की तरह ही सडक पर निकलते नजर आ रहे हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.