जोधपुर

अब प्रशिक्षण में नहीं आए तो कर्मचारी होंगे निलंबित

– कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 18 से 23 अप्रेल तक
 

जोधपुरApr 15, 2019 / 09:36 pm

Avinash Kewaliya

अब प्रशिक्षण में नहीं आए तो कर्मचारी होंगे निलंबित

जोधपुर.
लोकसभा आम चुनाव के द्वितीय प्रशिक्षण में इस बार कोई भी कार्मिक अनुपस्थित रहता है तो उसे सीधे ही निलम्बित कर दिया जाएगा। इस बार द्वितीय प्रशिक्षण 18 से 23 अप्रेल तक होगा।
कार्मिक शाखा प्रभारी अंशदीप ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण कार्मिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए कोई भी कार्मिक अनुपस्थित रहता है तो उन्हें निलम्बित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत मुकदमा दायर किया जाएगा। द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 23 अप्रेल तक मेडिकल कॅालेज सभागार, जयनारायण व्यास टाऊन हॉल तथा मिनी अॅाडिटोरियम में होगा।
————
प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक
जोधपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने लोकसभा चुनाव की व्यवस्था संबंधी ली। मतदान दिवस की भूमिका को अहम बताते हुए निर्देश दिए कि मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं अवश्य उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही दिव्यंाग मतदाताओं के लिए रैम्प, वाहन सहित समस्त आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता हो। उन्होंने पोस्टल बैलेट से संबंधित कैसिलिटी सेंटर पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बताया कि लगभग 5 हजार पोस्टल बैलेट व 30 हजार 800 ईडीसी जारी किए जा रहे हैं। बैठक में आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण गौरव अग्रवाल ने मतदान दलों की रवानगी को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर मार्गदर्शक होर्डिंग्स तैयार करवाने की बात कही। मतदान दलों को एएलएमटी द्वारा द्वारा संपूर्ण प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रथम एम.एल नेहरा, एडीएम द्वितीय महिपाल कुमार, एडीएम सिटी द्वितीय विजयसिंह नाहटा, प्रभारी चुनावी प्रशिक्षण रजिस्ट्रार एनएलयू सोहनलाल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Home / Jodhpur / अब प्रशिक्षण में नहीं आए तो कर्मचारी होंगे निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.