script38 ग्राम पंचायतों में चुनाव कल | Election in 38 gram panchayats tomorrow | Patrika News

38 ग्राम पंचायतों में चुनाव कल

locationजोधपुरPublished: Jan 16, 2020 01:25:36 am

Submitted by:

rajesh dixit

99 मतदान केंद्रों के लिए आज रवाना होंगे मतदान दल23 क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त

38 ग्राम पंचायतों में चुनाव कल

38 ग्राम पंचायतों में चुनाव कल

जोधपुर.

जिले में बालेसर पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पदों पर शनिवार को चुनाव होंगे।
चार पंचायतों में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित होने के कारण यहां वार्ड पंच व उप सरपंच पदों पर चुनाव होंगे। इधर जिला निर्वाचन विभाग ने 23 क्रिटीकल मतदान केंद्र पर सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किए। 109 मतदान केंद्रों पर चुनाव के लिए शुक्रवार को करीब 500 मतदान कर्मचारी रवाना होंगे। इसके साथ ही जिला निर्वाचन विभाग ने 17 व 29 जनवरी को सम्बधित निर्वाचन क्षेत्र में अवकाश घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजुपरोहित ने बताया कि बालेसर की 38 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच पदों पर चुनाव के लिए शुक्रवार को राजकीय पॉलोटेक्निक कॉलेज से रवाना किया जाएगा। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पुलिस रघुनाथ गर्ग को प्रभारी नियुक्त किया गया है। 109 मतदान केंद्रों में से 12 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील व 11 संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए 14 मोबाइल पार्टियों का गठन किया गया है। इधर चुनाव के पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह कुड़ी बुधवार को सर्किट हाउस पहुंचे। उन्हें बालेसर, शेरगढ़ व बिलाड़ा पंचायत समिति चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। चुनाव सम्बधी शिकायत के लिए उनसे 0291-2510099 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

ट्रेंडिंग वीडियो