7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Fraud : आपका बिजली बिल बकाया है, मैसेज आया और खाते से उड़ गए लाखों रुपए

Cyber Fraud का बिजली के नाम पर चपत लगाने का काम जारी  

2 min read
Google source verification
Cyber Fraud : आपका बिजली बिल बकाया है, मैसेज आया और खाते से उड़ गए लाखों रुपए

Cyber Fraud : आपका बिजली बिल बकाया है, मैसेज आया और खाते से उड़ गए लाखों रुपए

Cyber Fraud : आपका Electricity Bill बकाया है, जल्द ही बिजली विभाग Jodhpur Discom वाले आपका कनेक्शन काट सकते हैं। नीचे दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें या लिंक पर क्लिक करें। ऐसा मैसेज मोबाइल पर आया। ठगों के इस झांसे में एक व्यक्ति आ गए और उनके खाते से लाखों रुपए निकल गए। जब तक उनको इस बात का अहसास हुआ और सजग हुए तो ठगों ने चपत लगा दी थी।
बिजली बिलों की बकाया के जरिये ठगी करने का तरीका हालही के दिनों में अपनाया जा रहा है। कई लोग इसके झांसे में भी आ हैं। जबकि कई लोगों ने सजगता भी दिखाई है। खासबात यह है कि साइबर ठगी करने वाले ये अपराधी Rajasthan के बाहर से ऑपरेट कर रहे हैं। ये हर बार अपना मैसेज बदल कर टारगेट करते हैं। कुछ दिन पहले केबीसी में एंट्री के नाम पर तो कभी गेमिंग साइट के नाम पर भी शिकार बनाते हैं।
पहले भी बनाया शिकार

- जोधपुर शहर में तीन माह पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं। जब सुनील कुमार नाम के व्यक्ति को मैसेज आया कि उसका बिजली बिल जमा नहीं है। उसने इस ठगी को भांप लिया और अपने नजदीकी डिस्कॉम कार्यालय में सम्पर्क किया तो खाता खाली होने से बच गए।
- राजेश्वर सिंह भी इसी प्रकार ठगी का शिकार हुए हैं। जुलाई माह में बिजली बिल बकाया होने का संदेश आया। उन्होंने ऑनलाइन भुगतान के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किलक किया तो खाते से दो बार में 35 हजार रुपए निकल गए।

डिस्काॅम जारी कर चुका अपील
जोधपुर डिस्कॉम ने इस प्रकार की घटनाएं होने पर एक एडवाइजरी भी जारी कर रखी है। इसमें स्पष्ट किया था कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी प्रकार के लिंक और मो. नम्बर जारी कर उपभोक्ताओं को संदेश नहीं भेजे जा रहे हैं। यदि ऐसे संदेश प्राप्त होते हैं तो उन्होंने डिस्कॉम के नजदीकी कार्यालय में सम्पर्क करने की बात भी कही है।