scriptगांवों में बिजली की खपत घटी तो शहर में चल रहे एसी-कूलर | Electricity consumption less in village then non stop supply in city | Patrika News

गांवों में बिजली की खपत घटी तो शहर में चल रहे एसी-कूलर

locationजोधपुरPublished: May 15, 2018 09:47:08 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– पारा चढऩे के साथ शहर में 20 प्रतिशत बढ़ी खपत- कृषि मांग कम होने से दो माह से बच रही बिजली
 

electricity

– पारा चढऩे के साथ शहर में २० प्रतिशत बढ़ी खपत

अविनाश केवलिया . जोधपुर .

कृषि क्षेत्र में बिजली की मांग कम होने से बच रही बिजली से शहरों में एसी-कूलर चल रहे हैं। बात थोड़ी अजीब लगे लेकिन यह सही है। पूरे प्रदेश में करीब-करीब एेसे ही हाल हैं। जहां शहरी क्षेत्रों में पिछले डेढ़ माह में बिजली की खपत बढ़ी है तो ग्रामीण क्षेत्रों में एग्रीकल्चर लोड कम हुआ है। गांवों से बिजली की बचत नहीं होती तो भीषण गर्मी में शहरवासियों को अघोषित बिजली कटौती का भार सहना पड़ सकता था।
मार्च में शहरी क्षेत्र बिजली की खपत कम कर रहे थे तो ग्रामीण क्षेत्र में उपभोग अधिक हो रहा था। पिछले डेढ़ माह में स्थिति उलट गई। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों से बची 25 एलयू बिजली में से 12-13 एलयू बिजली का उपभोग जोधपुर शहर में हो रहा है।
बिजली का बही-खाता
-170 लाख यूनिट (एलयू) खपत थी मार्च माह में ग्रामीण क्षेत्र में।

– 150 एलयू खपत वतर्मान में।
– 20 एलयू की बचत ग्रामीण क्षेत्र में

शहरों में इतनी खपत

– 48 एलयू खपत होती थी मार्च में।
– 60 एलयू तक खपत हो रही वर्तमान में।
– 12 एलयू की खपत अधिक हो रही है।

रखरखाव के नाम पर गुल होती बिजली
मानसून पूर्व रखरखाव के नाम पर फिलहाल अलग-अलग क्षेत्रों में दो से तीन घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। इसके अलावा कई बार अचानक खपत बढऩे से भी बिजली काटनी पड़ रही है। यदि गांवों से यह बची बिजली शहरों को उपलब्ध नहीं करवाए तो बिजली किल्लत से जूझना पड़ सकता है।
कम हुई खपत

ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मांग कम होने से बिजली की खपत कम हो गई है। वर्तमान में 150 एलयू तक खपत होती है।
– बीएल दहिया, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण, जोधपुर डिस्कॉम।
गर्मी से बढ़ा उपभोग

करीब 20 प्रतिशत तक बिजली की खपत पिछले कुछ समय में बढ़ी है। गर्मी में शहरों में खपत अधिक होती है।
– जेके सोनी, अधीक्षण अभियंता सिटी, जोधपुर डिस्कॉम।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो