scriptबादलों को चीरकर आसमां से आ रहे थे अंगारे | Embers were coming from the sky by ripping the clouds | Patrika News

बादलों को चीरकर आसमां से आ रहे थे अंगारे

locationजोधपुरPublished: Apr 30, 2021 08:10:00 pm

Thar Weather
– दो दिनों तक छाई रहेगी बदरिया, आज से पारे में गिरावट के आसार

बादलों को चीरकर आसमां से आ रहे थे अंगारे

बादलों को चीरकर आसमां से आ रहे थे अंगारे

जोधपुर. संभाग के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को बादलों का मौसम रहा। बादलों की रेलमपेल के बावजूद आसमां से गर्मी आ रही थी। दोपहर में तो जैसे अंगारे बरसने शुरू हो गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक बादलों की अच्छी खासी आवाजाही के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है। शनिवार से तापमान में गिरावट होगी। अगले दो दिन में पारे के चालीस डिग्री के भीतर पहुंचने का पूर्वानुमान है।
सूर्यनगरी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बादलों की आवाजाही के साथ धूप निकलने से सुबह से ही तेज गर्मी थी। गर्मी के मारे शहरवासियों के शरीर से पसीने टपकने लग गए। बादलों के बावजूद वातावरण अधिक गर्म हो गया। दोपहर में पारा 41.6 डिग्री पर पहुंचा। शुष्क हवाओं के कारण गर्मी और बढ़ गई। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी तेज गर्मी रही। फलोदी में रात का पारा 30.6 और दिन का 42.6 डिग्री मापा गया।
बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान में मामूली गिरावट के साथ गर्म मौसम रहा। दोनों स्थानों पर न्यूनतम तापमान क्रमश: 26.3 व 28.1 ओर अधिकतम 40.7 व 42 डिग्री मापा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो