जोधपुर

AU–वर्षा की विषम परिस्थितियों पर आपात बैठक

– कृषि विवि व संभाग के कृषि अधिकारियों ने आपात योजना तैयार करने पर की चर्चा, जारी कि सिफारिशें

जोधपुरAug 04, 2021 / 11:22 pm

Amit Dave

AU–वर्षा की विषम परिस्थितियों पर आपात बैठक

जोधपुर।
पश्चिमी राजस्थान में वर्षा की विषम परिस्थितियों में आपात कृषि योजना तैयार करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बीआर चौधरी के निर्देशानुसार बुधवार को कृषि विवि के प्रसार शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय के तत्वावधान में आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें जोधपुर संभाग के कृषि विस्तार, उद्यानिकी, बीज व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पश्चिमी राजस्थान में अकाल व कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए किसानों को सलाह जारी करने के लिए आकस्मिक योजना का प्रारूप तैयार किया गया। कुलपति डॉ चौधरी ने कृषि अधिकारियों को क्षेत्र विशेष की परिस्थितियों को देखते हुए कृषि तकनीक व अन्य सलाह जारी करने का आह्वान किया। तकनीकी स़त्र की अध्यक्षता प्रसार शिक्षा के निदेशक डॉ. ईश्वर सिह व निदेशक अनुसंधान डॉ. सीताराम ने की। निदेशक प्रसार शिक्षा ईश्वर सिंह ने बताया कि बैठक में जोधपुर संभाग फ सल, उद्यानिकी, पशुधन व समन्वित कृषि प्रणाली को बचाने के लिए सिफ ारिशें भी जारी की गई।

Home / Jodhpur / AU–वर्षा की विषम परिस्थितियों पर आपात बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.