scriptलघु उद्यमियों ने बजट पर की चर्चा | entrepreneurs discuss on budget | Patrika News
जोधपुर

लघु उद्यमियों ने बजट पर की चर्चा

– आठ नई इकाइयों की घोषणा

जोधपुरFeb 27, 2021 / 06:17 pm

Amit Dave

लघु उद्यमियों ने बजट पर की चर्चा

लघु उद्यमियों ने बजट पर की चर्चा

जोधपुर।
लघु उद्योग भारती की त्रैमासिक बैठक प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा व जोधपुर अंचल अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ के सानिध्य मे भवन सभागार में हुई। बैठक में केन्द्रीय व राज्य बजट पर चर्चा की गई, जिसमें उद्यमियों ने केन्द्रीय आम बजट को उद्योगों के लिए हितकारी बताया। उद्यमियों ने केन्द्र सरकार द्वारा के दिल्ली-मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर को कांकाणी तक लाने पर खुशी जाहिर की। उद्यमियों ने राज्य सरकार की ओर से घोषित एमनेस्टी योजना का स्वागत किया। वहीं उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा केन्द्रीय कपड़ा मंत्री से मिलकर जोधपुर में टेक्सटाइल पार्क स्थापित करने की मांग करने का निर्णय किया गया। धन्यवाद अंचल उपाध्यक्ष हरीश लोहिया ने किया। कार्यक्रम संचालन जोधपुर अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा ने किया।
आठ इकाइयों की घोषणा
प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम ओझा ने लघु उद्योग भारती जोधपुर अंचल की आठ नई इकाइयों व उनके संयोजकों की घोषणा की। पीपाड़ इकाई महावीर चौधरी, मथानिया इकाई दुर्गेश राठी, बालेसर इकाई बालाराम, बिठूजा इकाई मुकेश गोयल, नोखा इकाई हनुमान झंवर, परबतसर इकाई प्रवीण अग्रवाल, डीडवाना इकाई आनंदप्रकाश पतावत व जैतसर इकाई का संयोजक अशोक मून्दड़ा को नियुक्त किया गया।

Home / Jodhpur / लघु उद्यमियों ने बजट पर की चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो