जोधपुर

Union budget talk show एक्सपट्र्स ने व्यक्त किए विचार

जोधपुर ( jodhpur news.curerent news ) .आम बजट ( union budget ) पत्रिका टीवी पर प्रस्तुत और प्रसारित होने के समय राजस्थान पत्रिका की ओर से पत्रिका कार्यालय में टॉक शो ( patrika talk show ) आयोजित किया गया। शो ( Live talk show ) में कई विशेषज्ञों, महिलाओं और युवाओं ने विचार व्यक्त किए।
 
 
 
 
 

जोधपुरFeb 01, 2020 / 08:52 pm

M I Zahir

Experts Comments in Union budget talk show

जोधपुर ( jodhpur news.curerent news ) . राजस्थान पत्रिका की ओर से आम बजट ( union budget ) का पत्रिका टीवी पर शनिवार प्रसारण देख कर तत्काल प्रतिक्रिया स्वरूप पत्रिका कार्यालय में आयोजित टॉक शो ( patrika talk show ) में वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। इसमें ( budget news ) कई एक्सपर्ट शामिल थे। शो ( Live talk show ) में टैक्स एडवोकेट और जीएसटी कन्सल्टेंट पी एम चौपड़ा, सीए व मरुधरा टैक्स बार एसोसिएशन जोधपुर के सचिव देवेंद्र कंसारा,राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन,जोधपुर के महासचिव प्रहलादसिंह भाटी,जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कॉमर्स फैकल्टी के प्रो.सुनील मेहता,इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स जोधपुर चैप्टर के चेयरमैन रितेश भूतड़ा, गृहिणी व भारतीय महिला किसान संघ जोधपुर की प्रांत प्रमुख विमला सिहाग, डिजिटल एक्सपर्ट डॉ. नितिन राजवंशी, टैक्स एडवोकेट राजेंद्रकुमार आर्य,शाइर फानी जोधपुरी,गृहिणी,स्पाइस बोर्ड की सदस्य और मंडोर की पूर्व प्रधान अनुश्री पूनिया,निजी शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह सांकड़ा और साहित्यकार प्रवीण गहलोत ‘अरमान जोधपुरी’ ने विचार व्यक्त किए।

Home / Jodhpur / Union budget talk show एक्सपट्र्स ने व्यक्त किए विचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.